मुख्यपृष्ठसमाचारचार महीने अस्पताल की इमारत बनकर थी तैयार... चुनावी मुहूर्त में मिला...

चार महीने अस्पताल की इमारत बनकर थी तैयार… चुनावी मुहूर्त में मिला सीएम को समय!

– डेंटल अस्पताल की इमारत का किया लोकार्पण

-अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई

मनपा द्वारा संचालित नायर डेंटल अस्पताल की नई विस्तारित इमारत भले ही चार महीने पहले पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई थी। इस इमारत और इसमें उपलब्ध सुविधाओं का लोकार्पण करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को करीब चार महीने बाद यानी चुनावी मुहूर्त में समय मिला। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले ही आनन-फानन में लोकार्पण कर दिया गया। बताया गया है कि इस विस्तारित इमारत को मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होनेवाले नवीनतम और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। साथ ही दावा किया गया है कि इससे मुख और दांत के रोगियों के न केवल पैसे बचेंगे, बल्कि उनके समय की भी बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल व डेंटल कॉलेज में प्रतिदिन औसतन ८०० से १,००० मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए साल २०१८ में ११ मंजिला विस्तारित इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। हालांकि, कोविड काल में लागू प्रतिबंधों के कारण इस कार्य में बाधा पहुंची थी। इस बीच प्रतिबंधों में ढील मिलते ही निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली। चार महीने पहले नई विस्तारित इमारत का काम पूरा कर लिया गया था। इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा था कि दीपावली तक नई इमारत में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ और चार महीने बाद इसका लोकार्पण किया गया है।
उपलब्ध हैं ये सुविधाएं
इमारत की पहली से ६ठी मंजिल तक मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें क्लिनिकल विभाग, रेडियोलॉजी, पैंâटम और सिम्युलेटर लैब, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, इंप्लांटोलॉजी सेंटर, डिजिटल वैâड वैâम लैब, १०० छात्र क्षमता का क्लास, प्री क्लिनिकल छात्र प्रशिक्षण प्रयोगशाला, सीबीसीटी मशीन आदि शामिल हैं। इसी तरह शेष ७वीं से ११वीं मंजिल तक मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास बनाए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी सुविधा युक्त विशाल कैंटीन खोली गई है।
जापान के अत्याधुनिक सीबीसीटी प्लांट से मरीजों का इलाज
डॉ. नीलम आंद्राडे ने बताया कि रोगियों की चिकित्सा सुविधा के लिए जापान से अत्याधुनिक प्लांट नायर अस्पताल में लाया गया है। सीबीसीटी प्लांट का उपयोग मुंह, जबड़े और दांतों के इलाज के लिए किया जाएगा। इससे बीमारी का सटीक और समय पर पता लगाया जा सकेगा। खास बात यह है कि इस तकनीक से बेहद मामूली कीमत पर इलाज संभव हो सकेगा।
मुख कैंसर का उपचार केंद्र शुरू
मुख कैंसर उपचार केंद्र, तंबाकू की लत वाले रोगियों की जांच जैसी नई सुविधाएं इस इमारत में शुरू कर दी गई हैं। इंप्लांटोलॉजी सेंटर से मरीजों को अपने डेंचर बदलने में लगनेवाला समय कम हो जाएगा। खास बात यह है कि इस इलाज की लागत भी कम हो जाएगी। इसे बदलने के लिए मरीजों को कम से कम सात से आठ बार चक्कर लगाने पड़ते थे। अब यह इलाज सिर्फ दो चरणों में होगा। डॉ. आंद्राडे ने कहा कि डेंचर को बदलने में सवा लाख रुपए का खर्च आता है। हालांकि, नायर अस्पताल में अब यह इलाज सिर्फ २५ हजार रुपए में किया जा सकेगा।

अन्य समाचार