मुख्यपृष्ठनए समाचारगद्दारों को गाड़कर रहेगी निष्ठावानों की ‘मशाल’ ... हैट्रिक लगाएंगे राजन विचारे!...

गद्दारों को गाड़कर रहेगी निष्ठावानों की ‘मशाल’ … हैट्रिक लगाएंगे राजन विचारे! … आदित्य ठाकरे का दृढ़ विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
बाहरी आकर यह तय करेंगे कि नकली शिवसेना और राकांपा कौन है? बाहरी लोगों को बाहर ही रखेंगे, उन्हें महाराष्ट्र में कदम नहीं रखने देंगे। इस बार निष्ठावानों की ‘मशाल’ गद्दारों को गाड़े बिना नहीं रहेगी। इस तरह का जोरदार हमला करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने दृढ़ विश्वास जताया और कहा कि इस बार निष्ठावान राजन विचारे ठाणे से जरूर हैट्रिक लगाएंगे।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राजन विचारे के कल नामांकन भरने से पहले सुबह धर्मवीर आनंद दिघे के शक्तिस्थल पर माथा टेक कर महारैली की शुरुआत हुई। शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शुरू हुई इस महारैली को जबरदस्त प्रतिसाद मिला। महारैली में हजारों की संख्या में निष्ठावान शिवसैनिक और महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने पूरा विश्वास जताया कि इस बार राजन विचारे हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि महाविकास आघाड़ी का उत्साह हर जगह दिख रहा है और लोग हमारे साथ हैं।
घाती गैंग को अभी तक गुजरात से नहीं आया आदेश
आदित्य ठाकरे ने कहा कि टिकट किसे देना है, इसे लेकर घाती गैंग को अभी तक गुजरात से आदेश नहीं आया है। अभी भी संदेह बना हुआ है कि भाजपा गद्दारों को टिकट देगी या नहीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गद्दारों की आज क्या हालत हो गई है। सीट बंटवारे के बाद भी उनसे सीटें छीन ली गर्इं। भाजपा ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी है। अब जनता भी उन्हें सही जगह दिखाए बिना नहीं मानेगी। ये नियमों को तोड़ रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग भी कुछ सुनने को तैयार नहीं। आप देखेंगे कि जनता उन्हें सबक सिखाकर ही रहेगी। इस महारैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड, शिवसेना के उपनेता विजय कदम, धर्मराज्य पक्ष के अध्यक्ष राजन राजे, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शिंदे, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन, युवासेना सचिव वरुण सरदेसाई, ठाणे जिलाप्रमुख केदार दिघे, राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष सुहास देसाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रांत चव्हाण, युवासेना कार्यकारणी सदस्य पवन जाधव, अमर आमटे समेत महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साढ़े बारह बजे राजन विचारे ने भरा नामांकन
दोपहर साढ़े बारह बजे राजन विचारे ने चुनाव निर्णय अधिकारी व अतिरिक्त जिलाधिकारी मनिषा जायभाये के पास अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर विधायक जितेंद्र आव्हाड, विचारे की पत्नी नंदिनी विचारे, बेटी लतिका विचारे, धनश्री विचारे उपस्थित थे।

ठाणे का शिवसेना और ठाकरे परिवार से है अटूट रिश्ता
आदित्य ठाकरे ने कहा कि ठाणे का शिवसेना और ठाकरे परिवार के साथ अटूट रिश्ता है। लेकिन उसी शिवसेना और चिह्न को चुराने की कोशिश की गई, जिसे जनता नहीं भूली है। इस चुनाव में जनता उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं देगी। मशाल पर ही मतदान होगा।

संविधान को बदलना और आरक्षण करना चाहते हैं खत्म
आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा के कई प्रत्याशी खुलेआम कह चुके हैं कि आरक्षण को खत्म करते हुए संविधान को बदलना है। भाजपा अपना संविधान लाने पर आमादा है, जिसे हम नहीं होने देंगे। किसानों पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज किसान हताश और परेशान हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं हैं। जिस समय देश में किसानों ने आंदोलन शुरू किया था, तब अन्नदाता को अर्बन नक्शलवादी और आतंकी कहा गया था।

अन्य समाचार