मुख्यपृष्ठनए समाचारअबकी बार नौ गुना खर्चा पार ... फिर एक बार विज्ञापनों की...

अबकी बार नौ गुना खर्चा पार … फिर एक बार विज्ञापनों की पतवार! … मोदी सरकार ने विज्ञापनों पर उड़ाए सैकड़ों करोड़ रुपए

 

गूगल पर हुए मेहरबान
३ माह में दिए ३१ करोड़ के विज्ञापन

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देकर केंद्र में आई भाजपा के नेतृत्ववाली मोदी सरकार का नया कारनामा सामने आया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रचार-प्रसार के तहत भाजपा नीत मोदी सरकार सार्वजनिक धन को ‘खुद के विकास’ के लिए खर्च कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक, १७ मार्च तक पिछले तीन महीनों में भारतीय जनता पार्टी ने ३०.९ करोड़ रुपए के विज्ञापन सिर्फ गुगल पर दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अब की बार मोदी सरकार ने नौ गुना ज्यादा है। अगर तीन महीने में भाजपा ने इतनी बड़ी राशि सिर्फ अपने विज्ञापन पर खर्च की है तो इस हिसाब से साल भर में भाजपा ने सैकड़ों करोड़ रुपए सिर्फ गुगल पर ही खर्च किए हैं।
विज्ञापन खर्च में भाजपा सबसे आगे
पिछले कुछ महीनों में राजनीतिक दलों का गूगल के जरिए विज्ञापन पर खर्च बढ़ा है। गूगल पर दिए गए राजनीतिक विज्ञापनों के हालिया तीन महीनों के आंकड़े बताते हैं कि १७ मार्च तक विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा १०० करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए जा चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक ३०.९ करोड़ रुपए के विज्ञापन भारतीय जनता पार्टी ने दिए हैं।
सबसे ज्यादा किए खर्च
रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष रूप से राजनीतिक विज्ञापनों के रूप में चिह्नित विज्ञापनों पर तीन महीने का खर्च मौजूदा मार्च महीने में अब तक लगभग १०० करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो मार्च २०२३ में खर्च किए गए ११ करोड़ रुपए से नौ गुना अधिक है। गूगल के अनुसार, चुनावी विज्ञापन वे होते हैं, जो किसी राजनीतिक दल, दल के सदस्य या लोकसभा या विधानसभा के सदस्य द्वारा दिखाए या चलाए जाते हैं। गूगल पर राजनीतिक विज्ञापनों का डेटा संग्रह २०१९ में शुरू हुआ था। विज्ञापनों पर लगातार तीन महीने का खर्च तब से सबसे अधिक रहा है।

अन्य समाचार