मुख्यपृष्ठनए समाचारअबकी बार, पेपर लीक सरकार...सिस्टम का सत्यानाश!... शिक्षा माफिया के आगे बेबस...

अबकी बार, पेपर लीक सरकार…सिस्टम का सत्यानाश!… शिक्षा माफिया के आगे बेबस मोदी

-नीट स्कैम को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का बड़ा हमला

सामना संवादादता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता में आने के लिए एक नारा दिया था कि अबकी बार ४०० पार… लेकिन आए दिन परीक्षाओं में होती धांधलियों को देखकर तो यही लगता है कि इस सरकार ने ठान ली है कि `अबकी बार, पेपर लीक सरकार’ सत्ता में आई है। क्योंकि मोदी सरकार के पेपर लीक मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली पहले से हो रही है। अब जाकर इस धांधली की परत-दर-परत खुल रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा-व्यवस्था का पूरा सत्यानाश ही कर दिया है। पूरा सिस्टम ही करप्ट हो गया है। छात्रों ने तो भाजपा को साफ कहना शुरू कर दिया है कि `अबकी बार, पेपर लीक सरकार।’ इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित महाविकास आघाड़ी ने देशभर में सरकार और उसकी शिक्षा व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और यूजीसी नेट में कथित अनियमितताओं के बाद एनटीए की नौकरशाही में फेरबदल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना ने इस मामले में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार छात्रों का भविष्य खराब कर रही है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने शनिवार को एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और नीट में अनियमितताओं की जांच केंद्रीय सीबीआई को सौंप दी। उधर शिक्षा मंत्रालय ने नीट-पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी है, जो हाल के दिनों में स्थगित होनेवाली चौथी प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। पिछले १० दिनों में सभी ४ परीक्षाएं या तो रद्द कर दी गईं या स्थगित कर दी गईं। `इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। उनका आरोप है कि पीएम मोदी पर आोप लगाया है कि शिक्षा माफियाओं के आगे मोदी बेबस हो गए हैं।
एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण
यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है। अब यह स्पष्ट है-हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं।
भाजपा का राज, `भविष्य’ बर्बाद
आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है। भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है। लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, वैंâपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है।

अन्य समाचार