मुख्यपृष्ठअपराधगोरखनाथ मंदिर में 315 बोर के कारतूस के साथ दो धराये, आज...

गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर के कारतूस के साथ दो धराये, आज ही योगी लखनऊ गए हैं

• तीन माह में तीसरी घटना!
मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर चाहे जितना हौव्वा खड़ा कर लिया है लेकिन गोरखपुर में उनके मंदिर में अपराधियों का घूमना किसी खतरे से कम नहीं है। चेकिंग के दौरान 90 दिन में तीन बार प्रतिबंधित वस्तु बरामद किया गया है। ताजा मामला बुधवार का है। जब गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर कारतूस के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गये। तलाशी में उनके पास से असलहा नहीं मिला है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों झारखंड से अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे और मंदिर में घूमने गए थे। इस संदर्भ में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर ने दोपहर का सामना को बताया कि पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में झारखंड से पता कर रही है। उनके पास लाइसेंसी रायफल है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

बता दें कि हाल ही में दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। 27 जुलाई 2023 सोमवार की सुबह 5.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य द्वार पर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिलने से पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस कार में सवार श्रावस्ती के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

इसी महीने 14 जुलाई 2023 शुक्रवार को बिहार निवासी सुबोध मिश्रा शाम चार बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में दस साल के बेटे के साथ प्रवेश कर रहा था। गेट पर तलाशी के दौरान उसकी बैग से पुलिस को तमंचा मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुला। आरोपी ने बताया कि वह गोलघर के काली मंदिर के पास से ऑटो पार्ट्स का सामान लेने आया था। बेटे ने गोरखनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई तो इधर आ गया। गोरखपुर आने के दौरान उसने ट्रेन में किसी और का बैग उठा लिया था।

अन्य समाचार