मुख्यपृष्ठनए समाचारशिंदे-दादा गुट में वाकयुद्ध शुरू!..भुजबल के कारण कीचड़मय हो गया है माहौल...संजय...

शिंदे-दादा गुट में वाकयुद्ध शुरू!..भुजबल के कारण कीचड़मय हो गया है माहौल…संजय शिरसाट का आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई

अजीत पवार गुट और शिंदे गुट के नेताओं में वाकयुद्ध शुरू हो गया है। अजीत पवार के गुट के नेता छगन भुजबल नासिक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी नहीं मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। उन्होंने राज्यसभा जाने का मौका भी गंवा दिया है इसलिए विधानसभा की सीटों का बंटवारा समय पर हो जाए, इसको लेकर भुजबल ने बयान दिया है। भुजबल के बयान के बाद अब शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने पलटवार किया है। संजय शिरसाट ने भुजबल पर तंज कसते हुए कहा कि भुजबल किस चीज से खुश होते हैं, इस पर शोध होना चाहिए। निर्वाचन क्षेत्र के समय भी और अब भी वे नाराज हैं। इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है क्योंकि यह पार्टी का आंतरिक निर्णय है इसलिए पार्टी में नाराजगी होने पर भी इसका असर महागठबंधन पर पड़ता है। इसलिए महायुति इसे वहन नहीं कर सकती। छगन भुजबल को वही दें, जो वह चाहते हैं। इससे माहौल कीचड़मय हो रहा है, मेरा स्पष्ट मत है कि दादा गुट के नेताओं को इस पर निर्णय लेना चाहिए।

अन्य समाचार