मुख्यपृष्ठनए समाचारशाहू महाराज को विजयी करेंगे मतलब करेंगे! ...उद्धव ठाकरे का संकल्प

शाहू महाराज को विजयी करेंगे मतलब करेंगे! …उद्धव ठाकरे का संकल्प

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी की ओर से शाहू महाराज की उम्मीदवारी घोषित हुई है। शिवसैनिक पूरी ताकत से महाराज को जीत दिलाए बिना नहीं रुकेंगे, क्योंकि यह अस्मिता का सवाल है, मराठी अस्मिता का सवाल है। इस तरह का संकल्प शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शाहू महाराज के चुनाव प्रचार में जरूर आऊंगा, लेकिन विजयी सभा में आएंगे, बिल्कुल आएंगे। उद्धव ठाकरे ने कल कहा कि इस तरह का वचन मैं देता हूं। उद्धव ठाकरे ने कल श्रीमंत शाहू महाराज छत्रपति से मुलाकात की। इस दौरान शाहू महाराज छत्रपति ने गले मिलकर उद्धव ठाकरे का स्वागत किया। इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, तेजस ठाकरे, महाराजकुमार मालोजीराजे छत्रपति, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, उपनेता व जिला संपर्कप्रमुख अरुण दुधवडकर, नितीन बानुगडे-पाटील, जिलाप्रमुख संजय पवार, विधायक वैभव नाईक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान ‘कौन आया रे कौन आया…शिवसेना का बाघ आया…’, ‘उद्धव ठाकरे साहेब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, ‘कोल्हापुर की एक ही आवाज…शाहू महाराज…शाहू महाराज…’ जैसे नारे लगाकर शिवसैनिकों ने परिसर को गुंजायमान कर दिया था। आधा घंटे की चर्चा के बात मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज कोल्हापुर में आदरणीय शाहू महाराज से मुलाकात की। इसलिए आपको कुछ और कहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ठाकरे परिवार और छत्रपति शाहू महाराज का ऋणानुबंध हमारे दादा के समय से है। मुझे खुशी हो रही है कि मौजूदा और अगली पीढ़ी में ऐसे ही घनिष्ठ संबंध रहेगा। आज महाविकास आघाड़ी की तरफ से शाहू महाराज की उम्मीदवारी घोषित हुई है। शिवसैनिक पूरी ताकत से महाराज को जीत दिलाए बिना नहीं रहेंगे। क्योंकि यह महाराष्ट्र और मराठी अस्मिता का सवाल है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने महाराज को वैसा वचन दिया है।

अन्य समाचार