मुख्यपृष्ठनए समाचारवरली ‘हिट एंड रन’ के मुख्य आरोपी मिहिर के पिता : राजेश...

वरली ‘हिट एंड रन’ के मुख्य आरोपी मिहिर के पिता : राजेश शाह का गुरु साटम कनेक्शन! …एनकाउंटर के डर से भागा था पालघर

सामना संवाददाता / मुंबई
वरली में ‘हिट एंड रन’ मामले के आरोपी राजेश शाह का संबंध अंडरवर्ल्ड के गुरु साटम गिरोह से होने की बात कही जा रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश शाह के बोरीवली घर के सामने ही अंडरवर्ल्ड डॉन गुरु साटम के साथी राजू दुर्गा प्रसाद सोनी उर्फ राजू लक्का को मार गिराया गया था।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि शिवसेना परेल के  विधायक विट्ठल चव्हाण की हत्या के बाद गुरु साटम ने मुंबई में तहलका मचा दिया था। गुरु साटम ने जैसी बोरीवली में दहशत पैâलाई थी, वैसी ही उसने परेल, लालबाग में भी अपना दबदबा कायम कर लिया था। गुरु साटम गिरोह ने बोरीवली में हफ्ता  वसूलना शुरू कर दिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारोबारी और बिल्डरों से राजेश शाह हर महीने गुरु साटम को हफ्ता वसूल कर देता था। राजू सोनी जब राजेश शाह के घर के पास आया, तभी १ अगस्त, २००२ को उसका एनकाउंटर कर दिया गया था। राजू शाह ने इसका फायदा उठाया और बोरीवली छोड़कर पालघर पहुंच गया। वहां उसने राजनीतिक नेताओं के साथ मिलकर अपना बचाव किया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश शाह ने कंस्ट्रक्शन बिजनेस में कदम रखा और गब्बर बन गया। ढाई दशक पहले बोरीवली पुलिस स्टेशन में राजेश शाह के खिलाफ जबरन वसूली के मामले दर्ज किए गए थे।
पालघर भागने पर उसके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया। उसने नेताओं की मदद से पालघर में कई संपत्तियां बनार्इं। वहां उनका एक फार्महाउस है। सूत्रों ने बताया कि यह भी कहा जाता है कि वहां अपराधियों को शरण दी जाती है। राजेश शाह को ‘पालघर आरपी’ उपनाम से जाना जाता है। ऐसे आदतन अपराधियों के करीबी रहे राजेश शाह ने वरली कांड के बाद भागने की सलाह दी थी। वरली पुलिस ने राजेश शाह और उसके बेटे मिहिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा १०५, २८१, १२५ (बी), २३८, ३२४ (४) के साथ-साथ १८४, १३४ (ए), १३४ (बी), १८७ के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि राजेश शाह आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसे राजनीतिक नेताओं और शासकों का समर्थन प्राप्त था इसलिए राजेश शाह ने अपने बेटे को भागने में मदद की; लेकिन कहा जा रहा है कि विपक्ष के हंगामे  के कारण सत्ताधारियों  के लिए पिता-पुत्र मिहिर शाह और राजेश शाह को बचाना मुश्किल हो रहा है।

अन्य समाचार