मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिबाराबंकी में मिठाई बांट कर मनाया गया युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे का जन्मदिन

बाराबंकी में मिठाई बांट कर मनाया गया युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे का जन्मदिन

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे का 34वां जन्मदिन कल मनाया गया। राजधानी लखनऊ और अयोध्या के बीच बाराबंकी में जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के लोकप्रिय युवानेता हैं। पर्यावरण प्रेमी आदित्य ठाकरे पर्यावरण के प्रति बेहद सजग और संवेदनशील हैं। आज भी समय निकाल कर शिवसैनिकों के साथ समुद्री तटीय इलाको में साफ-सफाई करते रहते हैं।
इंडिया गठबंधन के इस बार चुनाव प्रचार में आदित्य ठाकरे सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। जीवन लेने वालों पर जीवन देने वाले भारी पड़ गए। रक्त चूसने वालों पर रक्तदान करने वाले भारी पड़ गए। युवाइकाई के राष्ट्रीय प्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में युवासेना के सैनिकों ने एक दिन में रिकॉर्ड रक्तदान कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया। शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की समाज सेवा के बल पर जनमानस में जो स्थान प्राप्त किया वह देश में किसी राजनेता को नहीं नसीब हुआ। शिवसेना की राजनीति सेवा के लिएये प्रेरित करती है। हमारा सौभाग्य है कि हम अदित्य साहब के विचार को समाज में पहुंचा रहे हैं। ऐसे व्यक्तित्व के जन्मदिवस के मौके पर हम सब अभिनंदन करते हैं और उनके लिए मंगल कामना करते हैं। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपप्रमुख कमलेश सिंह चौहान, युवासेना जिलाप्रमुख मनोज सिंह मिंटू, जिला सचिव हेमेद्र प्रताप सोनी, कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत, डॉ. इंद्र पाल चौहान, राहुल अवस्थी, आकाश अवस्थी, रिंकू मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, राम सिंह शिल्पकार, अशोक, रवि, रोजन अली आदि उपस्थित रहे।

अन्य समाचार