मुख्यपृष्ठअपराध49 किलो गांजा के साथ महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार

49 किलो गांजा के साथ महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह

वसई। पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने सोपारा फाटा और तुंगार फाटा क्षेत्र से 49 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। उपरोक्त आरोपियों के ऊपर पेल्हार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 3) जयंत बजबले व एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई.जितेंद्र वनकोटी, पी.आई. (अपराध) कुमार गौरव धादवड व पी.आई. (प्रशासन) शकील शेख के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सोपान पाटील व पीएसआई तुकाराम भोपले की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 मई को पेल्हार पुलिस स्टेशन के पोना अशोक परजने को एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक पुरुष और एक महिला सोपारा फाटा, नालासोपारा-पूर्व में गांजा बेचने आने वाले हैं। जब उन्होंने उक्त खबर के संबंध में पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र वनकोटी को बताया। तो एक पुलिस की टीम बनाई गई टीम ने सोपाराफाटा, नालासोपारा-पूर्व में जाल बिछाकर गांजा बेचने के लिए आए हुए एक व्यक्ति और महिला को हिरासत में लिया। पुलिस टीम द्वारा छानबीन के दौरान उनके पास से 25 किलो गांजा (कीमत 5,61,000 रुपए) बरामद किया गया है। वहीं पुलिस टीम ने वसई-पूर्व के तुंगार फाटा क्षेत्र में जाल बिछाकर दो लोगों को हिरासत में लेकर इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 24 किलो ( कीमत-5,28,000 रुपए ) अवैध गांजा बरामद किया है। चारों आरोपियों के खिलाफ पेल्हार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने चारों को 28 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

अन्य समाचार