मुख्यपृष्ठनए समाचारदो मासूमों की जान लेने के बाद कुंभकर्णी नींद से जगा प्रशासन...चिह्नित...

दो मासूमों की जान लेने के बाद कुंभकर्णी नींद से जगा प्रशासन…चिह्नित कर हटाई जाएंगी लावारिश गाड़ियां

राजेश जायसवाल / मुंबई

एंटॉप हिल के सरकारी कॉलोनी (सीजीएस सेक्टर- ५) में एक लावारिस कार में फंसने से दो मासूम भाई-बहनों की मौत के बाद बीएमसी ने एक सर्वेक्षण करने और ऐसे वाहनों को इलाके से हटाने का फैसला किया है। मनपा अधिकारियों ने कहा कि वे जल्द ही इन लावारिस वाहनों को चिह्नित कर एक सूची बनाएंगे, जिन्हें लेकर यदि कोई दावा नहीं आया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा। एंटॉप हिल के सीजीएस कॉलोनी और अन्य हिस्सों में कई परित्यक्त वाहन हैं।
‘दोपहर का सामना’ ने २१ अप्रैल के अंक में यहां के अनधिकृत गैरेज को लेकर खबर छापी थी, वहीं २४ अप्रैल को लावारिस कार की वजह से एक ही घर के दो चिराग मुस्कान बेगम शेख (5) और साजिद शेख (7) की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों के शव सीजीएस कॉलोनी में उनके घर के पास एक लावारिस कार में पाए गए थे। एंटॉप हिल पुलिस ने कहा कि वे खड़ी लावारिश कार में अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मनपा के एक अधिकारी ने कहा कि हम क्षेत्र से लावारिस कारों को हटाने के लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग के साथ बातचीत कर रहे हैं। सर्वेक्षण करने के बाद हम वाहन मालिकों का पता लगाएंगे और यदि वे कारों पर दावा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें स्क्रैप कर देंगे। अब यहां कहना जल्दबाजी होगी कि प्रक्रिया को पूरा करने में कितना समय लगेगा? लेकिन सभी लावारिस कारों को हटा दिया जाएगा।
वहीं, स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इलाके में हर रोड पर कई लावारिश कारें एक दशक से अधिक समय से वहां खड़ीं हैं, जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। समाजसेवी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि यहां पुलिस की उदासीनता के चलते बाहरी लोग भी एक दशक से भी अधिक समय से यहां पुरानी गाड़ियां खड़ी करके निकल जाते हैं और अपने वाहनों के बारे में भूल जाते हैं। उनको मालूम है कि यहां कोई करवाई नहीं होगी। उनके मुताबिक, जब यहां कोई बड़ा हादसा हो जाता हैं तो कुंभकर्णी नींद में सोया प्रशासन जग जाता है। उसके पहले आप लाख शिकायत करिए उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती।

अन्य समाचार