मुख्यपृष्ठग्लैमरआधी रात के वक्त...

आधी रात के वक्त…

रात का वक्त वैसे भी खतरनाक होता है और उस समय अगर कोई लड़की अकेली सड़कों पर भटक रही हो तो समाज में दस तरह की बातें उठती हैं। मशहूर सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ फेम की अभिनेत्री दीपिका सिंह के साथ भी एक ऐसा वाकया हुआ था, जब रात के वक्त उन्हें मुंबई के सड़कों की खाक छाननी पड़ी थी। न-न आप इसका कोई गलत मतलब मत निकालिए। असल में हुआ यह था कि दीपिका के पास उस वक्त रहने को घर नहीं था तो उन्होंने अपने एक दोस्त को यह बात बताई तो उसने अपने घर में रख लिया। दीपिका बॉलीवुड में बिजी थीं पर इस बीच न जाने क्या हुआ कि एक दिन आधी रात के वक्त दोस्त के दिमाग में न जाने क्या फितूर समाया कि उसने दीपिका को आधी रात के वक्त घर छोड़ने का हुक्म सुना दिया। सामान निकालकर बाहर कर दिया। अब बेचारी दीपिका क्या करती उस वक्त? लोग उसे देख रहे थे और वह समझ नहीं पा रही थी कि कहां जाए। खैर, किसी तरह दीपिका ने अपनी व्यवस्था की पर आज भी उस घटना को याद कर दीपिका के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

अन्य समाचार