मुख्यपृष्ठनए समाचारअतिथि देवो भव:!...तुरही बजाकर करेंगे नरेंद्र मोदी का स्वागत...सुप्रिया सुले का तंज

अतिथि देवो भव:!…तुरही बजाकर करेंगे नरेंद्र मोदी का स्वागत…सुप्रिया सुले का तंज

सामना संवाददाता / मुंबई

अतिथि देवो भव:! वाली हमारी संस्कृति है। यहां जो भी मेहमान आएंगे, हम उनका स्वागत तुरही बजाकर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में आ रहे हैं, उनका भी स्वागत हम तुरही बजाकर करेंगे। इस तरह का तंज कसते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने पूनम महाजन की टिकट काटे जाने पर कहा कि वे कई सालों से अच्छा काम कर रही हैं। उनके पिता प्रमोद महाजन केवल भाजपा में ही नहीं, अपितु देश की राजनीति में एक बड़े नेता थे। ऐसे में पूनम महाजन का टिकट काटा जाना आश्चर्यजनक है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में जनमत महाविकास आघाड़ी के पक्ष में है। इससे भयभीत भाजपा के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। भाजपा का सपना राज्य में ४५ प्लस सीटें जीतने का है। हालांकि अब तक हुए सर्वे से तो यही लगता है कि उनका यह सपना पूरा नहीं होगा। इसलिए मोदी और शाह राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे जिले में सभा करेंगे। इस पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम तुरही बजाकर नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। अजीत पवार ने शनिवार को बारामती में एक सभा में कहा था कि सुप्रिया सुले मेरे कामों का श्रेय ले रही हैं। उनके इस बयान पर जोरदार तरीके से जवाब देते सुप्रिया सुले ने कहा कि हमने १८ सालों तक टीम वर्क के साथ काम किया है। अजीत पवार ने मुझ पर तंज कसा, लेकिन दादा मुझसे पद, आयु और रिश्ते में बहुत बड़े हैं। हम छोटों को बड़ों का आदर और सम्मान करना होता है और मैं वह करती हूं।
१८ साल तक क्यों नहीं आया एमआईडीसी?
सुप्रिया सुले ने कहा कि दादा ने एमआईडीसी लाने का आश्वासन दिया है। आज सभी तरफ एमआईडीसी है। वैसे ही मेरे निवार्चन क्षेत्र में भी एमआईडीसी आए। इसके लिए हम सभी कोशिश कर रहे हैं। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी कम होगी। लेकिन दादा १८ साल तक पालकमंत्री रहे, फिर एमआईडीसी क्यों नहीं आया? इस तरह का सवाल भी सुप्रिया सुले ने पूछा है।

अन्य समाचार