मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा-शिंदे गैंग : क्यों करते हैं महाराष्ट्र से द्वेष! ...आदित्य ठाकरे का...

भाजपा-शिंदे गैंग : क्यों करते हैं महाराष्ट्र से द्वेष! …आदित्य ठाकरे का तीखा सवाल

ट्वीट कर शिंदे सरकार को घेरा
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल एंड डेंटल कॉलेज में स्थित छात्रावास की इमारत में कुछ दिनों पहले आग लग गई थी। आग की इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन छात्रावास को भारी क्षति पहुंची है। इस मुद्दे पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए शिंदे सरकार को घेरा है और तीखा सवाल करते हुए पूछा है, ‘भाजपा और घाती गैंग वाले महाराष्ट्र के साथ इतना द्वेष क्यों करते हैं?’
उल्लेखनीय है कि छह अप्रैल की शाम मनपा द्वारा संचालित नायर अस्पताल एंड डेंटल कॉलेज के छात्रावास की इमारत की १०वीं मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई थी। गनीमत यह रही यह आग बिजली के तारों और अन्य फिटमेंट्स तक ही सीमित रही, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया। फिलहाल इस घटना को लेकर शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार के साथ ही मुंबई मनपा पर जोरदार हमला किया है।
जल्दबाजी में किया गया था उद्घाटन
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा समर्थित `घाती’ सरकार ने आचार संहिता लगने के डर से १५ मार्च २०२४ को अत्यधिक जल्दबाजी में नायर अस्पताल डेंटल क्लिनिक के नए छात्रावास का धूमधाम से उद्घाटन कर दिया। लेकिन मौजूदा समय में स्थिति यह है कि छात्रावास में पिछले १० दिनों से बिजली और पानी नहीं है। फायर अलार्म सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। आग की इस दुर्घटना से कई कमरे जलकर खाक हो गए। क्या वहां समूचित तरीके से फायर प्रोटोकॉल का पालन किया गया है? इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने किया है।
छात्रों के विरोध-आक्रोश को अनसुना कर रहा प्रशासन
आदित्य ठाकरे ने सवाल किया है कि क्या छात्रों के विरोध और आक्रोश को असंवैधानिक मुख्यमंत्री और मनपा प्रशासन की तरफ से अनसुना किया जा रहा है? उन्होंने कहा है कि घाती गैंग भाजपा के साथ अपनी सीटों के बंटवारे और ओछी राजनीति करने में मग्न है। वे केवल होर्डिंग और बैनर लगाकर उद्घाटन का दिखावा कर रहे हैं।
मेडिकल छात्रों को मिल रहा घटिया दर्जे का भोजन
आदित्य ठाकरे ने कहा कि डेंटल कॉलेजों में पढ़नेवाले मेडिकल छात्रों का कहना है कि यहां की कैंटीन में घटिया दर्जे का भोजन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, सुरक्षा के इंतजाम करने के बाद भी रेजिडेंट डॉक्टरों और छात्रों के मोबाइलों की चोरी हो रही है। रात के समय अज्ञात व्यक्ति बिंदास अंदर आते-जाते रहते हैं। इस तरह का दावा उन्होंने किया है।

अन्य समाचार