मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा का ‘क्लीन चिट’ घोटाला आया सामने! ...मनमोहन सिंह से सार्वजनिक माफी...

भाजपा का ‘क्लीन चिट’ घोटाला आया सामने! …मनमोहन सिंह से सार्वजनिक माफी मांगें बीजेपी नेता …संजय राऊत ने कसा जोरदार तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
यूपीए सरकार में प्रफुल्ल पटेल के नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए एयर इंडिया के लिए विमान खरीदी में अनियमितता पाई गई थी। इस मामले का भंडाफोड़ होते ही उस समय विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। साथ ही देशभर में जमकर हंगामा किया था, लेकिन अब देश में भाजपा की ही सरकार है और इसी सरकार ने प्रफुल्ल पटेल को क्लीन चिट दे दी है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत भाजपा नेताओं को मनमोहन सिंह से सार्वजिनक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की मांग करते हुए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने जोरदार तंज भी कसा है।
सीबीआई ने अजीत पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ एयर इंडिया लीजिंग मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। साथ ही साल २०१७ में पंजीकृत भ्रष्टाचार का केस बंद कर दिया है। सबसे रोचक बात यह है कि प्रफुल्ल पटेल को भाजपा से नजदीकी बढ़ाने पर क्लीन चिट मिली है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, सांसद संजय राऊत ने केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्ववाली सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में प्रफुल्ल पटेल ने एयर इंडिया में करोडों रुपए का घोटाला किया था। उस वक्त भाजपा ने जमकर हंगामा किया था। मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में प्रफुल्ल पटेल ने भ्रष्टाचार किया है। इस तरह का आरोप भाजपा ने लगाया था, लेकिन अब उसी भाजपा सरकार ने पटेल को क्लीन चिट दे दी है। अब इकबाल मिर्ची, हसन मुश्रीफ को भी क्लीन चिट मिलेगी। भाजपा की वॉशिंग मशीन में डालकर ये ‘क्लीन चिट का घोटाला’ चल रहा है। संजय राऊत ने कहा कि इसलिए यूपीए कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर बवाल मचाने वाली भाजपा मांफी मांगे।
वे कुछ दिनों से दिल्ली में हैं वेटिंग पर
सीटों के बंटवारे को लेकर घाती गुट के वेटिंग पर होने के सवाल का जवाब देते हुए संजय राऊत ने कहा कि कुछ दिनों से वे दिल्ली में वेटिंग पर ही हैं। भाजपा नेताओं के लॉन में उन्हें रूमाल डालकर बैठना पड़ रहा है। कुछ दिनों में सत्ता परिवर्तन होगा, तब सभी ‘वर्षा’ बंगले के बाहर वेटिंग पर दिखाई देंगे।

ठाणे जिले में जीतेंगे हर सीट, संजय राऊत का शंखनाद
लोकसभा चुनाव के लिए घाती गुट ने गुरुवार को आठ उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। इसमें ठाणे, कल्याण, पालघर और नासिक निर्वाचन क्षेत्र शामिल नहीं हैं। इस सीट को पाने के लिए भाजपा ने घाती गुट पर अलग तरह से दबाव बनाया है। इस पर सांसद संजय राऊत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो गुटीय राजनीति चल रही है अथवा भाजपा के सामंतों और गुलामों के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है। राजन विचारे ठाणे से हमारे उम्मीदवार हैं और उनके नाम की घोषणा कर दी गई है। पालघर और कल्याण-डोंबिवली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कल की जाएगी। संजय राऊत ने चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि हम ठाणे जिले की हर सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा मैं असली शिवसेना के बारे में बात कर रहा हूं, डुप्लीकेट शिवसेना की नहीं।

सीबीआई से ‘क्लीन चिट’ मोदी की गारंटी!
प्रफुल्ल पटेल को अब ‘मिर्ची’ भी लगेगी मीठी रोहित पवार ने कसा तंज
नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए विमान खरीदी में ८४० करोड़ के घोटले के आरोपी ‘अजीत पवार’ गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल को ‘मोदी की गारंटी’ के चलते क्लीन चिट मिल गई है। प्रफुल्ल पटेल पर एयर इंडिया के लिए विमान खरीदते समय लेन-देन में घपला करने का आरोप लगाया गया था। ऐसे में साफ है कि सरकार को ८४० करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन सीबीआई ने अब इस केस की जांच बंद कर दी है। इस पर अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद अब पटेल को मिर्ची भी मीठी लगेगी। प्रफुल्ल पटेल को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद रोहित पवार ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि सीबीआई की ‘क्लीन चिट’ के बाद अब प्रफुल्ल पटेल को ‘मिर्ची’ भी पसंद आएगी। पवार ने आगे कहा कि कई दिनों से लोगों के लिए कोई सकारात्मक खबर नहीं आई है, लेकिन आज की खबर देखकर लगता है कि प्रफुल्ल पटेल को भी ‘मिर्ची’ पसंद आएगी। इस प्यारी खबर के लिए प्रफुल्ल पटेल को बधाई! इस तरह का चुभनेवाला ट्वीट रोहित पवार ने कल किया।

अन्य समाचार