सामना संवाददाता / लखनऊ
इलेक्टोरल बांड को लेकर इस समय भाजपा घिरी हुई है। देश की सभी विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि इलेक्टोरल बांड भाजपा के लिए चंदा नहीं एक तरह की वसूली है। इलेक्टोरल बांड काले धन को सफेद करने की भाजपा की गारंटी है। यही नहीं अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बांड को महाघोटालों का सुप्रीमो तक बता दिया।
जनता के शोषण की गारंटी
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा को उसी के अंदाज में जवाब दिया। अखिलेश ने कहा कि यह इलेक्टोरल बांड जनता के शोषण की भाजपाई गारंटी है। केंद्र की शक्तियों का दुरुपयोग और राजनीतिक वातावरण को दूषित करने की भाजपाई गारंटी है। इलेक्टोरल बांड देशवासियों की बरबादी की भाजपाई गारंटी है।
बर्बादी की भाजपाई गारंटी
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से फंडिंग हुई है इसलिए सबको वैक्सीन लगाई गई है। इनकी एजेंसियां विपक्ष को परेशान करने के लिए हैं और खुद के लिए चंदा लेने के लिए हैं। कुल मिलाकर इलेक्टोरल बांड देश और देशवासियों को बर्बाद करने की भाजपाई गारंटी है। अंत में कहूं तो इलेक्टोरल बांड महाघोटालों का सुप्रीमो है।
आरक्षण खत्म कर रही है बीजेपी
अखिलेश ने कहा कि इलेक्टोरल बांड ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के डर से की गई वसूली है। बीजेपी पीडीए के हक का आरक्षण खत्म करने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा खाऊ पार्टी है। हम पहले से कहते थे भाजपा हटाओ नौकरी पाओ। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बीजेपी को हराकर उन्हें उचित स्थान दिखाएगी।