बिना किसी विरासत और पृष्ठभूमि के जब कोई कलाकार अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना मुकाम बना लेता है, तो वह सबके दिलों पर राज करता है। उत्तर प्रदेश जौनपुर जनपद के मड़ियाहू तहसील स्थित घमहापुर गांव के मूल निवासी राकेश तिवारी ‘बबलू’ ने एक विशिष्ट पहचान बनाई है। राकेश ने बताया कि संत समागम और भजन-कीर्तन में भाग लेने की प्रवृत्ति ने कब उन्हें गायक बना दिया, इसका उन्हें पता ही नहीं चला। राकेश तिवारी ऑफिशियल चैनल के माध्यम से अपने गीतों को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। अश्लीलता और फूहड़पन से कोसों दूर उनके गीतों को पूरे परिवार के साथ सुना जा सकता है। मीरा रोड में टीका फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा भव्य माता की चौकी का आयोजन संस्था के अध्यक्ष राहुल दुबे, महासचिव प्रेम पांडेय, संरक्षक एड. राजकुमार मिश्रा ने रखा था। उस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, जहां अपनी मधुर आवाज से भक्ति पूर्ण गीतों को गाकर राकेश तिवारी ‘बबलू’ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश तिवारी ने किया।