मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : सड़क पर जमा है कचरा

संपादक के नाम पत्र : सड़क पर जमा है कचरा

मनपा के एम/पूर्व कार्यालय के अंतर्गत आने वाले शिवाजी नगर व बैगनवाड़ी में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहता है। मनपा कर्मियों की लापरवाही के कारण रोड के किनारे कचरे का ढेर लगा रहता है, जिससे हर समय दुर्गंध आती रहती है और लोगों के बीमार होने का डर भी बना रहता है। केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है। एम/पूर्व वॉर्ड के अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च करके सर्कल और अन्य कई जगहों पर सौंदर्यीrकरण कर सेल्फी पॉइंट बनाने का काम किया गया है, लेकिन उसके आस-पास कचरे का अंबार लगा रहता है। मनपा के कर्मचारी साफ-सफाई तो करते हैं, लेकिन कुछ ही घंटे बाद फिर से वहां पर कचरे का अंबार लग जाता है। अगर मनपा उक्त जगह पर डस्टबिन की संख्या बढ़ा दे तो लोग वहां कचरा फेंकने के बजाय कचरा कुंडी में कचरा फेंकेंगे। रोड के किनारे इस तरह का कचरे का ढेर देखने को नहीं मिलता है। मनपा अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को दुर्गंध के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही मानसून के दौरान तो राहगीरों का यहां से गुजरना कठिन हो जाता है।
-मोहम्मद इरफान, गोवंडी

अन्य समाचार