मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र: जल्द से जल्द बनाएं स्पीड ब्रेकर

संपादक के नाम पत्र: जल्द से जल्द बनाएं स्पीड ब्रेकर

नई मुंबई के ऐरोली सेक्टर-७ में बने ‘एमियां पीर बादशाह उद्यान’ का सड़क मार्ग तीन सड़कों को जोड़ने वाला मार्ग है, इसलिए यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने की अति शीघ्र आवश्यकता है, ताकि नागरिक दुर्घटना से बच सकें। इस सड़क पर आए दिन मोटरसाइकिल से गिरने की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने के कारण नागरिकों को सड़क पर चलने से भय लगता है। सड़क से सटे उद्यान में शाम के समय बड़ी संख्या में बच्चे और उनके परिजन आते हैं। सुबह के समय स्थानीय नागरिक योगा और सैर-सपाटे के लिए आते हैं। सड़क पर लाइट है, लेकिन स्पीड ब्रेकर न होने के कारण हर वक्त दुर्घटना का भय बना रहता है इसलिए संबंधित विभाग से मेरा अनुरोध है कि वो सड़क पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाए, ताकि दुर्घटना न हो।
– विजय पवार, नई मुंबई

अन्य समाचार