मुख्यपृष्ठनए समाचारस्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की तरह आने वाले दिनों में नहीं होंगे विस-लोकसभा...

स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की तरह आने वाले दिनों में नहीं होंगे विस-लोकसभा के चुनाव!… शरद पवार ने जताई आशंका

सामना संवाददाता / मुंबई

देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। सासवड में कल महाविकास आघाड़ी की सार्वजनिक सभा हुई। इस सभा में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश चला रहे हैं, उससे हम चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा का चुनाव एक अलग चुनाव होता है। इस चुनाव में देश वैâसे चलाया जाएगा, यह सवाल इस चुनाव पर निर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी देश चला रहे हैं, उसे देखने के बाद चिंता होने लगती है। देश चलाने का मतलब है देश को लोकतांत्रिक तरीके से चलाना, लोगों को विश्वास में लेकर उनकी सहमति से चलाना, सब बातें लोकतंत्र के लिए जरूरी है। आज क्या तस्वीर है, आज स्थिति क्या है? पंचायत समिति के चुनाव हो गए क्या? जिला परिषद के चुनाव हो गए क्या? मनपा के चुनाव हुए क्या? इन चुनाव कब से नहीं हुए हैं? ये संस्थानों के चुनाव हुए दो साल हो गए हैं। यदि आप दो -दो साल तक चुनाव नहीं कराने की शरुआत की है तो आने वाले दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव न कराने का दृश्य दिखाई दे रहा है।

अन्य समाचार