मुख्यपृष्ठनए समाचारअब `आप' के कैंपेन गीत पर चुनाव आयोग की गिरी गाज!... लगा...

अब `आप’ के कैंपेन गीत पर चुनाव आयोग की गिरी गाज!… लगा दी रोक

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन गीत पर रोक लगा दी है। इसके बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। `आप’ ने रविवार को बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। `आप’ ने आरोप लगाया कि उसके चुनाव प्रचार गीत ‘जेल का जवाब वोट से’ पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि हमारे प्रचार गीत को भी बंद करने की साजिश रची जा रही है। आतिशी ने कहा, ‘भाजपा ने अब हमारे खिलाफ अपने एक और हथियार भारत के चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया है। सबसे पहले बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने से रोकने के मकसद से झूठे मामले में गिरफ्तार करवाती है। अब यह हमारे प्रचार गीत को भी बंद करने की साजिश रच रही है। यह चौंकाने वाला है।’
गौरतलब है कि एक कागज दिखाते हुए आतिशी ने कहा, ‘इसमें कहा गया है कि यह गाना सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना है। गाने में कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं है। यह केवल तानाशाही की बात करता है। तो अब चुनाव आयोग भी सहमत है कि भाजपा सरकार तानाशाही है। गाने के दृश्य घटित वास्तविक घटनाओं से लिए गए हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा अब विपक्ष को प्रचार करने से भी रोकने की कोशिश कर रही है।’ आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपना जवाब चुनाव आयोग को सौंपेगी। आप नेता दिलीप पांडे ने प्रचार का गीत लिखा और गाया गया है। इस रैप गीत को गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और गोपाल राय द्वारा लॉन्च किया गया।
आतिशी का बड़ा हमला…हम सांस भी लें तो आपत्ति है!
चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के वैंâपेन गीत पर रोक लगाए जाने के मामले को लेकर `आप’ नेता आतिशी ने भाजपा पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग भाजपा का नया राजनीतिक हथियार है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा द्वारा रोज आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता सांस तक लेते हैं तो नोटिस आ जाती है।

भाजपा के खिलाफ `वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ अभियान
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ `आप’ का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। रविवार को `आप’ कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली के `सीआर पार्क’ में `वॉकथॉन वॉक फॉर केजरीवाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती और सहीराम पहलवान सहित कई बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वॉकथॉन में हिस्सा लेने के दौरान `आप’ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से जेल में भेजा गया है, उसके खिलाफ हमने `जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू किया।

अन्य समाचार