मुख्यपृष्ठटॉप समाचारहमारा हिंदुत्व चूल्हा जलाएगा ... भाजपा का हिंदुत्व घर जलानेवाला!... उद्धव ठाकरे...

हमारा हिंदुत्व चूल्हा जलाएगा … भाजपा का हिंदुत्व घर जलानेवाला!… उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
किसान कृषि उपज की उचित कीमत के लिए आंदोलन कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसे अराजकता बता रहा है! किसानों को कहते हैं कि गारंटी नहीं देंगे, कर्ज माफ नहीं करेंगे। न्याय के लिए सड़क पर उतर कर आप आतंकी का काम कर रहे हैं। आप अराजकता पैâला रहे हैं। मैं पूछता हूं, ‘क्या किसान उग्रवादी हैं? क्या यही मोदी सरकार की गारंटी है?’ शिवसेना और भाजपा के हिंदुत्व में फर्क है। शिवसेना किसी भी धर्म पर द्वेष नहीं करती है। शिवसेना का हिंदुत्व राष्ट्रीयता जपनेवाला है। घरों में चूल्हे जलानेवाला है और भाजपा का हिंदुत्व घर जलानेवाला है। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल भाजपा पर किया।
कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे चिलचिलाती धूप में हिंगोली विधानसभा क्षेत्र के उमरखेड़ और नांदेड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, संपर्कप्रमुख बबनराव थोरात, राज्य संगठक एकनाथ पवार, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, मराठवाड़ा सचिव अशोक पटवर्धन, जिला प्रमुख माधव पावड़े आदि उपस्थित थे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक दिन पहले कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के नाम पर अराजकता चल रही है। होसबोले का बयान सुनकर भड़के उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसान अपनी मेहनत की उचित कीमत की मांग कर रहा है और आप उनकी मांग को अराजकता कहते हैं, तो तुम्हारा हिंदुत्व तुम्हें मुबारक हो। इधर-उधर से भाड़े के हिंदू जमा कर रहे हो। तुम्हारा हिंदुत्व भी स्वार्थी है। अगर आप किसानों को न्याय नहीं दे सकते तो अपने भाड़े के हिंदुत्व को चूल्हे में डाल दो! आपका नकली हिंदुत्व धर्म एक पैसे के लायक भी नहीं है।

चंदा दो, धंदा लो! उद्धव ठाकरे
भाजपा चुनावी बॉन्ड पर बात करने को तैयार नहीं है। यह सत्ता, अत्याचार, जबरदस्तीन्नहीं तो और क्या है? दूसरे नंबर पर बॉन्ड लेने वाली मेघा इंप्रâास्ट्रक्चर कंपनी अचानक वैâसे उभरी? यह कंपनी कहां से आई? इस कंपनी को सरकारी काम के टेंडर देने की तारीखें और भाजपा को चुनावी बॉन्ड देने की तारीखें लगभग एक जैसी हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी को नांदेड़ इलाके में हजारों एकड़ जमीन दी गई है। प्रशासक के आने के बाद मेट्रो का काम भी मुंबई मनपा को दे दिया गया है। हर जगह फिजूलखर्ची हो रही है। हमें भी बॉन्ड मिला है, हम इसकी घोषणा करेंगे। यह बात शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कही।
कोरोना के दौरान ये सरकार गिरा रहे थे
पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी। यही वह समय था जब मैंने महाराष्ट्र को दुखती हथेली की तरह प्यार किया। सब कुछ बंद था। सिर्फ खेती का काम चल रहा था। जब आदमी जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहा था, तब भाजपा मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को गिराने में व्यस्त थी। उस सरकार को गिराकर शिवराज सिंह चौहान को गद्दी पर बिठाया गया और फिर मध्य प्रदेश में लॉकडाउन हो गया। यह राजनीतिक विकृति है। लोग मर रहे हैं, तो उन्हें मरने दो! हमें केवल सत्ता चाहिए, इन शब्दों में उद्धव ठाकरे ने भाजपा की मानसिकता की कड़ी आलोचना की।
भाजपा के बीज भी बोगस!
जब असली बीज बोए जाते हैं तो फसल भरपूर होती है लेकिन बाहर से, उधार लिये गये भाजपा के बीज बोगस हैं! ये क्या जनता को फायदा पहुंचाएंगे? भाजपा के इस फर्जी तल मंजिला को उखाड़ फेंकने की अपील भी उद्धव ठाकरे ने इस दौरान की। उन्होंने कहा, ‘इतना भ्रष्टाचार है…भाजपा को अब भ्रष्टाचार अभय योजना शुरू करनी चाहिए।’ किसानों को फसल बीमा, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि अनुदान अभी तक नहीं मिला है। लेकिन दूसरी ओर विधायकों पर खोकों की राजनीति का हमला बोला जा रहा है। मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलते, ठाकरे के नाम पर वोट मिलते हैं। तो उनकी पार्टी चुरा लेते हैं, उनका चुनाव चिह्न चुरा लेते हैं लेकिन लोग इस नकलीपन को समझने में नाकाम रहे हैं इसलिए, जनता अब इन ठगों को सबक सिखाएगी, ऐसा विश्वास उद्धव ठाकरे ने कल व्यक्त किया।
अपनी सात पीढ़ियों का इतिहास बताओ
अमित शाह ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ कुछ तय नहीं हुआ। ढाई साल तक सत्ता के समान बंटवारे की कोई बात नहीं कही गई थी। मैं पूछता हूं कि शिवसेनाप्रमुख के कमरे में क्या हुआ? यह मैंने तुलजा भवानी की शपथ के साथ बताया है। मैंने अपने माता-पिता की शपथ ली। फिर भी भाजपा वाले कहते हैं कि मैं झूठ बोल रहा हूं। अमित शाह, मोदी अपनी सात पीढ़ियों का इतिहास बताओ, मैं भी आपको बताऊंगा। देखते हैं महाराष्ट्र की जनता किसे मानती है। महाराष्ट्र आपसे ज्यादा ठाकरे परिवार को जानता है। ऐसा हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने मोदी और शाह के झूठ का पर्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी पिछले दस साल से कह रहे हैं, किसानों की आय दोगुनी करेंगे और क्या-क्या…कह रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने सीधा सवाल पूछा कि मोदी ने अबतक कौन सा वचन निभाया, कौन सा वादा पूरा किया? आज घाती लोग महाराष्ट्र में योजना चला रहे हैं कि सरकार आपके दरवाजे पर, और घाती भाजपा के दरवाजे पर खड़ा है। मैंने क्या कमी की थी, गद्दार विधायकों को सब कुछ दिया। विधायक बनाया, सांसद तक बनाया। सभी महत्वपूर्ण विभाग मंत्रालय में दिए। लेकिन फिर भी उनका पेट नहीं भरता है। उन्हें कितना भी दे दो, उनकी भूख नहीं मिटती है।

बेरोजगारों को नहीं बल्कि गद्दारों को रोजगार मिला -संजय राऊत
शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने अपने भाषण में भाजपा की नीति पर कड़ा प्रहार किया। मोदी की एकमात्र योजना भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई को खत्म करना है। २०१४ से पहले अच्छे दिन थे। उन्होंने कहा, इस सरकार को दोबारा हासिल करने के लिए इसे दफनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सरकार दो करोड़ नौकरियां देने वाली थी जय शाह, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और अन्य गद्दारों को खोकों से रोजगार मिला लेकिन बेरोजगार अभी भी रोजगार की तलाश में हैं, ऐसी कड़ी आलोचना भी संजय राऊत ने की।

अन्य समाचार