मुख्यपृष्ठनए समाचारभिवंडी लोकसभा क्षेत्र में आरपीआई सेकुलर ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन...भाजपा...

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में आरपीआई सेकुलर ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन…भाजपा की मुश्किलें बढ़ीं

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के साथ जिजाऊ संगठन के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना प्रबल होती जा रही है। इसी बीच शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरपीआई के प्रदेश महासचिव एड. किरण चन्ने ने महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा के समर्थन देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जीजा संगठन के भावी प्रत्याशी निलेश सांबरे को चुनाव न लड़ने की सलाह भी दे डाली है। इस घोषणा से भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की उम्मीदवार वह केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
भिवंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरपीआई सेक्युलर पार्टी के प्रदेश महासचिव एड. किरण चन्ने ने कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता कायम रहनी चाहिए। जब देश के सामने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की बड़ी चुनौती है तो ऐसे में आंबेडकरवादियों और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए। इसलिए, आरपीआई सेक्युलर पार्टी के भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुरेश बाल्या मामा म्हात्रे का समर्थन करेगी और एनडीए गठबंधन की मौजूदा सरकार को देश की सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत से खड़े होंगे। हमें वोटों के विभाजन से बचना है। एड. किरण चन्ने ने जिजाऊ संस्था के संस्थापक व भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए निलेश सांबरे को चुनाव न लड़ने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अब भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी के सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के रूप में बेहतरीन उम्मीदवार दिया उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, सपा और अल्पसंख्यक समुदाय काफी हद तक सुरेश म्हात्रे के साथ हैं। ऐसे में चन्ने सांबरे ने यह भी अनुरोध किया कि वोटों के बंटवारे से बचने के लिए खुद चुनाव न लड़कर सुरेश म्हात्रे के साथ रहना चाहिए।

अन्य समाचार