मुख्यपृष्ठनए समाचारआम जनता की पहली पसंद रही है शिवसेना

आम जनता की पहली पसंद रही है शिवसेना

संविधान के रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को बदलने को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी संग्राम मचा हुआ है। उन्हीं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का गृह दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा सीट के क्षेत्र में आता है। इसके साथ ही कई ऐतिहासिक स्थल भी इस क्षेत्र में आते हैं। मिश्रित मतदाताओं की वजह से भी यह सीट काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जा रही है। इस सीट पर वही उम्मीदवार जीतेगा, जिसके साथ मराठी, हिंदी और दलित मतदाता होगा। मुंबई की इस दक्षिण-मध्य मुंबई की सीट से महायुति में शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल शेवाले मौजूदा सांसद है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रत्याशी अनिल देसाई के सामने राहुल शेवाले की राह आसान नहीं है।
दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा सीट में ६ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इसमें सायन कोलीवाडा, वडाला, माहिम, चेंबूर, धारावी, अणुशक्ति नगर विधानसभा शामिल है। इनमें दो सीटों पर महाविकास आघाड़ी `इंडिया’ गठबंधन के विधायक हैं। क्षेत्र की तमाम जनता का इस बार महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अनिल देसाई को पूरा समर्थन है। इस बार अणुशक्ति नगर में मतदाता किसको वोट देंगे, वह अभी साफ नहीं है।
२००८ की परिसीमन के बाद मौजूदा लोकसभा सीट का नाम दक्षिण-मध्य मुंबई पड़ा था। इस सीट के अंतर्गत कई क्षेत्रों का समावेश हुआ है। इस सीट पर १९९१ में कांग्रेस के शरद दिघे, उसके बाद १९९६ में शिवसेना के नारायण आठवले, उसके बाद आरपीआई के रामदास आठवले और फिर शिवसेना के मनोहर जोशी ने जीत दर्ज की थी।
विभिन्न समाज में मतदाताओं का हिस्सा
मराठी- ४२ प्रतिशत
दलित- २८ प्रतिशत
मुस्लिम- २० प्रतिशत
उत्तर भारतीय- १० प्रतिशत
दक्षिण भारतीय- ८.५० प्रतिशत

कुल मतदाता
पुरुष मतदाता- ७,७७,९४३
महिला मतदाता -६,६२३४६
तृतीय पंथी सहित कुल मतदाता-१४,४०,३८०

अन्य समाचार