मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाशक्ति का हुआ शक्तिपात!... हिम्मत है तो लड़ो आमने-सामने की लड़ाई ......

महाशक्ति का हुआ शक्तिपात!… हिम्मत है तो लड़ो आमने-सामने की लड़ाई … रोहित पवार का हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

महाशक्ति का शक्तिपात हो गया है और भगाए गए अजीत पवार गुट की अस्थायी घड़ी का भी बुरा समय आ गया है। इसीलिए ही डॉ. अमोल कोल्हे के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए नीलेश लंके के नाम का डमी प्रत्याशी खड़े करने अथवा शशिकांत शिंदे पर मामला दर्ज करने के ऊट-पटांग धंधा शुरू है। यदि हिम्मत है तो इस तरह की कपटी साजिश खेलने की बजाय मैदान में लोकतांत्रित मार्ग से आमने-सामने लड़ाई लड़ो। माई-बाप जनता आपका पैâसला किए बिना नहीं मानेगी। इस तरह का हमला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के जरिए बोला है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में बैकफुट पर रही सरकार ने अब घटिया साजिश शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, इससे तिलमिलाई सरकार ने ऊट-पटांग का धंधा शुरू कर दिया है। विधायक रोहित पवार ने गंभीरता से लिया है। रोहित पवार ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए महाशक्ति पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी एकजुट होकर लोकसभा चुनाव का सामना कर रही है। आघाड़ी की सभाओं को भी लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है इसलिए सत्ताधारियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। यही कारण है कि शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे के आवेदन पर आपत्ति जता रहे हैं। साथ ही नगर-दक्षिण के प्रत्याशी नीलेश लंके के नाम का डमी उम्मीदवार खड़ा करना अथवा सातारा लोकसभा के प्रत्याशी शशिकांत शिंदे पर मामला दर्ज करने का खेल खेला जा रहा है।

अन्य समाचार

नकली पुतले