मुख्यपृष्ठविश्वअमेरिका बुला रहा है! ...भाजपा राज में हिंदुस्थानियों का बुरा है हाल

अमेरिका बुला रहा है! …भाजपा राज में हिंदुस्थानियों का बुरा है हाल

• अवैध रूप से अमेरिका जाने की बढ़ी रफ्तार
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के ५१ हजार युवाओं को ऑनलाइन नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे थे। जरा सोचिए, जिस देश में करोड़ों युवा बेराजगार हैं और जहां साल में २ करोड़ नौकरियां देने की बात सरकार ने की थी, वहां इतनी कम नौकरियां तो ऊंट के मुंह में जीरा से भी कम कही जाएंगी। अब मोदी राज में देश में रोजगार का जिस तेजी से लोप हो रहा है, उतनी तेजी से लोग अमेरिका जैसे देशों में नौकरी पाने के लिए पलायन कर रहे हैं। वहां जानेवाले अधिकांश प्रवासी अवैध तरीके से जा रहे हैं। इस बात का खुलासा प्रमुख अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले अक्टूबर से सितंबर तक शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग ४२,००० हिंदुस्थानियों ने अवैध रूप से दक्षिणी सीमा पार की है। यह संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।
विदेश में अवैध तरीके से ले जानेवालों का एक पूरा गिरोह है, जिसे ‘डंकी तस्कर’ कहा जाता है। मामले के जानकारों का कहना है कि हिंदुस्थान में रोजगार न होने की स्थिति में लोग अवैध तरीके से इन्हीं तस्करों की मदत से विदेश जाते हैं। जहां तक अप्रवासी हिंदुस्थानियों का सवाल है तो सबसे ज्यादा इनकी संख्या अमेरिका में है। वहां करीब ४५ लाख हिंदुस्थानी रहते हैं।
समाचार वेबसाइट डीडब्ल्यू ने माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टिट्यूट की २०२२ रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि अक्टूबर २०२१ से सितंबर २०२२ तक अमेरिकी सीमा अधिकारियों ने हिंदुस्थानी प्रवासियों को अपनी दक्षिणी सीमा पर १८,३०० बार रोका। पिछले साल अमेरिकी अधिकारियों ने ऐसी २,६०० घटनाएं दर्ज की थीं। इस साल अकेले सितंबर में ८,०७६ हिंदुस्थानियों को अमेरिकी एजेंसियों ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल संख्या में से ३,०५९ हिंदुस्थानियों को अकेले यूएस-कनाडा सीमा से गिरफ्तार किया गया था। २००७ के बाद से एक वित्तीय वर्ष में हिंदुस्थानियों द्वारा अवैध सीमा पार करने की कुल संख्या केवल चार बार ५,००० से अधिक हुई है। पकड़े जाने से बचने के दौरान गिरफ्तार होने के बजाय लगभग सभी हिंदुस्थानी खुद को बॉर्डर पेट्रोल के हवाले कर देते हैं, क्योंकि वे अमेरिका में शरण मांगना चाहते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुस्थान से आने वाले ८० प्रतिशत एकल वयस्क हैं। अधिकांश डंकी उड़ान एरिजोना से होकर उन देशों से आते हैं, जहां भारतीय नागरिकों के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती है या जहां यात्रा वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान होती है।

अन्य समाचार