मुख्यपृष्ठनए समाचारदेवेंद्र फडणवीस के गृहमंत्री बनते ही नागपुर में बढ़े अपराध! ... सुप्रिया...

देवेंद्र फडणवीस के गृहमंत्री बनते ही नागपुर में बढ़े अपराध! … सुप्रिया सुले का हल्लाबोल

सामना संवाददाता / मुंबई
देवेंद्र फडणवीस जब-जब गृहमंत्री बनते हैं, नागपुर में अपराध बढ़ जाता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े बता रहे हैं। नागपुर आपराधिक शहर बन गया है, ऐसे शब्दों में राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला किया। वे राकांपा महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने एक शिक्षक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। अखबारों में छपी खबर पढ़कर सांसद सुप्रिया सुले ने दुख व्यक्त करते हुए गृहमंत्री फडणवीस द्वारा गृह विभाग की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया।
मालेगांव शहर के शेलू फाटा इलाके के निवासी दिलीप धोंदुजी सोनुने बोरगांव के जिला परिषद स्कूल में शिक्षक थे। वे सोमवार को दोपहिया वाहन से बोरगांव जाने के लिए निकले थे। इसी प्रकार कोल्ही बोर्डी, जिला वाशिम में एक घटना घटी, जहां स्कूल जा रहे एक शिक्षक को पीटा गया और यह घटना अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण एवं कष्टप्रद है। इस संदर्भ में सुप्रिया सुले ने कहा, राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस गृहविभाग की उपेक्षा कर रहे हैं। अपराधी बेखौफ हैं और दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक को इस मामले को देखते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए, ऐसा सुप्रिया सुले ने ट्वीट भी किया है। इस मौके पर शरद पवार, जयंत पाटील, अनिल देशमुख, रोहिणी खडसे आदि उपस्थित थे। हम अगले १२ महीनों के लिए चुनावी मोड में हैं। आज की बैठक इस संदर्भ में दिशा तय करेगी। जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दिल्ली आते हैं तो ऐसी खबर आती है कि भूकंप आएगा। लेकिन अब पालकमंत्री तय करने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली आते हैं, ऐसा तंज एकनाथ शिंदे पर सुप्रिया सुले ने कसा। बैनर पर लगी तस्वीरों पर भी सुप्रिया सुले ने कमेंट करते हुए कहा कि मैं बैनर के खिलाफ हूं।

अन्य समाचार