मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमोदी और शाह महाराष्ट्र को लूट रहे हैं! ... नासिक की विराट...

मोदी और शाह महाराष्ट्र को लूट रहे हैं! … नासिक की विराट सभा में ठाकरी हल्लाबोल

सामना संवाददाता /नासिक
छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत में अंग्रेजों का गोदाम लूटा, लेकिन आज मोदी और शाह मेरे महाराष्ट्र को लूट रहे हैं, महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं, महाराष्ट्र की गरिमा को खत्म कर रहे हैं। मैं उनके खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा हूं। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं उन्हें महाराष्ट्र को बर्बाद नहीं करने दूंगा, ऐसे शब्दों में कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को लूटनेवाले दिल्लीश्वरों को चुनौती दी। नासिक के ऐतिहासिक शहीद अनंत कान्हेरे मैदान में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद उद्धव ठाकरे ने इस लड़ाई का आह्वान किया। अब दृढ़ निश्चय कर लीजिए। ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ का यह नारा महाराष्ट्र के कोने-कोने में गूंजना चाहिए और दिल्ली का सिंहासन हिलना चाहिए, ऐसी शिवगर्जना जब कल उद्धव ठाकरे ने की तो सभी शिवसैनिकों ने एकनिष्ठा की वङ्कामूठ कसकर जकड़ ली।

दिल्ली का तख्त हिला दो
कल शहीद अनंत कान्हेरे मैदान में जनसागर उमड़ पड़ा था। इस पर गौर करते हुए उद्धव ठाकरे ने आदिशक्ति जगदंबा की प्रार्थना करते हुए कहा, आज मैं राम का यही रूप देख रहा हूं। मां दरवाजे खोलो…मां दरवाजे खोलो…दरवाजा खोलोगी या नहीं… मौजूद भीड़ में हां का स्वर गूंज उठा। अगर सरकार आपके दरवाजे पर आएगी तो लात मारेंगे या नहीं? निश्चय करोगे या नहीं? इस पर जोरदार ‘हां’ में जवाब आया और शिवसैनिकों ने अपनी मुट्ठियां जकड़कर ऊपर उठाकर तान दीं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अपनी कलाइयों में जलती मशालें पकड़ लो और पूरे महाराष्ट्र में ‘जय भवानी जय शिवाजी का नारा ऐसा गूंजे कि दिल्ली का सिंहासन कांप उठे, ऐसी दहाड़ भी कल उद्धव ठाकरे ने लगाई।

यह महाराष्ट्र ही तुम्हें सबक सिखाएगा
मोदी का महाराष्ट्र में दौरा बढ़ गया है। अब वे पोहरादेवी भी आनेवाले हैं। एक बार महाराष्ट्र घूम कर ठीक से देख लीजिए। क्योंकि यह महाराष्ट्र ही है, जो आपको सबक सिखाएगा, ऐसी चेतावनी उद्धव ठाकरे ने दी। जब महाराष्ट्र संकट में था, तूफान आया तो गुजरात को मदद दी गई। मांगने के बावजूद महाराष्ट्र को एक पैसा भी नहीं दिया गया। देश के लिए मन की बात और गुजरात के लिए धन की बात, ऐसा इनका कारोबार है। वे चुनाव और वोट के लिए महाराष्ट्र को याद करते हैं। जब चुनाव आते हैं, वे महाराष्ट्र आते हैं। मणिपुर में केवल दो सीटें हैं और महाराष्ट्र में ४८ लोकसभा सीटें हैं इसीलिए वे मणिपुर नहीं जा रहे हैं, ऐसा निशाना भी उद्धव ठाकरे ने साधा।

 तुम देश और गुजरात के बीच दीवार खड़ी कर रहे हो। मोदीजी, ये हिंदुत्व नहीं है!

मेरे दादाजी कहा करते थे, शांति मुर्दों की और क्रांति मर्दों की पहचान होती है। तुम मर्द हो या मुर्दे, यह तुम्हें तय करना होगा।

 मैं आज आपको फिर से चुनौती देता हूं। सभी घरेलू जांच एजेंसियों को बगल में रख दो और मैदान में आ जाओ… ईवीएम को बगल में रखकर बैलेट पेपर पर आ जाओ। फिर अबकी बार चार सौ पार नहीं, तुम्हारा कारोबार चार सौ मतों के भीतर ही सिमट जाएगा।

तुम्हें मत मांगने के लिए हनुमान और राम की जरूरत है तो आपने दस साल में क्या किया? मोदीजी रामभरोसे नहीं, काम भरोसे मत मांगिए।

अन्य समाचार