मुख्यपृष्ठअपराधभिवंडी में चार ठिकानों पर एनआईए ने की छापेमारी, साकिब नाचन सहित...

भिवंडी में चार ठिकानों पर एनआईए ने की छापेमारी, साकिब नाचन सहित 15 लोगों को किया गिरफ्तार 

सामना संवाददाता / भिवंडी

पुणे के आईएसआईएस मॉडल मामले में भिवंडी तालुका के बोरीवली से पिछले दिनों चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद पड़घा का बोरीवली गांव एक बार फिर एनआईए के रडार पर आ गया है। शनिवार की सुबह एनआईए ने बोरीवली में छापेमारी कर साकिब नाचन सहित 15 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं भिवंडी शहर के चार इलाके के चार घरों में छापेमारी के बाद चारों लोगों को नोटिस जारी किया गया है।
राज्य और देश के विभिन्न स्थानों से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में सक्रिय संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भिवंडी तालुका के मुंबई-नासिक हाइवे पर स्थित पड़घा के बोरीवली गांव में छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनका नाम साकिब नाचन, हासिब मुल्ला, मुसाब मुल्ला, रेहान सुसे, फरहान सुसे, फिरोझ कुवार, आदिल खोत, मुखलिस नाचन, सैफ आतिक नाचन, याह्या खोत, राफिल नाचन, राझील नाचन, शकूब दिवकर, कासीफ बेलारे और मुंजीर केपी है।
एनआईए सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां सभी को एएनआई मामले में अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए द्वारा गिरफ्तार साकिब नाचन मुंबई बम धमाकों सहित अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामले में आरोपी रहा है और कई सालों से जेल में रहा है, जिसका संबंध आईएसआईएस नामक आतंकवादी संगठन से होने की आशंका पर गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह एनआईए ने भिवंडी शहर के तीनबत्ती, निजामपुर, इस्लामपुरा और निजामपुर सहित चार जगहों पर छापामारी की। तीनबत्ती इलाके में सुबह चार बजे उक्त टीम एक घर में छापामारी करने पहुंची, लेकिन घर वालों द्वारा दरवाजा न खोलने के कारण कई घंटा कार्रवाई के लिए इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस के आने के बाद पूरे घर की तलाशी हुई। इसके साथ ही अन्य तीन जगहों पर एनआईए ने छापेमारी के बाद चारों को नोटिस देकर छोड़ दिया।इस कार्रवाई के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खलबली मच गई है।
इससे पहले पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एएनआई द्वारा अगस्त में गिरफ्तार किया गया। छठा आरोपी शामिल नाचन अभी गिरफ्तार साकिब नाचन का बेटा है, जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पडघा के बोरीवली से तीन जुलाई को झुल्फिकार बडोदावाला, शार्जिल शेख की गिरफ्तारी हुई थी, जबकि अकीब नाचन को पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद एएनआई ने अब साकिब नाचन सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान बोरीवली गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था। सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने पूरे ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया है।

अन्य समाचार