मुख्यपृष्ठसमाचारटोरेंट पावर के `संवाद' को उपभोक्ताओं का मिल रहा प्रतिसाद... इस बार...

टोरेंट पावर के `संवाद’ को उपभोक्ताओं का मिल रहा प्रतिसाद… इस बार 200 ग्राहकों ने उठाया लाभ

-अब हर माह शहर के अलग-अलग हिस्से में कंपनी लगा रही जनसुविधा कैंप

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी की बिजली ठेकेदार टोरेंट पावर द्वारा ग्राहकों की सुविधा हेतु शुरू किए गए “संवाद” को उपभोक्ताओं का जमकर प्रतिसाद मिला है। स्थानीय कशेली इलाके में टोरेंट के उक्त कैंप में 200 से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का निदान होने पर निहाल हो गए। लोगों ने कंपनी की पहल की सराहना की है।
भिवंडी के कशेली इलाके में एमजीएम बैंक्वेट हॉल में गुरुवार 30 नवंबर 2023 को बिजली ठेकेदार टोरेंट पावर लिमिटेड द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर 200 से ज्यादा विद्युत ग्राहकों ने भाग लिया। इस दौरान टोरेंट पावर के अधिकारियों ने न केवल उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान किया, बल्कि उनमें जागरूकता निर्माण किया। जिसके तहत पीडी उपभोक्ताओं के लिए महावितरण द्वारा विशेष ब्याज माफ़ी योजना “डीएफ स्पेशल एमनेस्टी स्कीम २०२३”, लंबित कनेक्शन, डिजिटल भुगतान सेवाए, विद्युत सुरक्षा, बिल संबंध, डिजिटल भुगतान सेवाए जैसे विषयों पर उपभोक्ताओं को जागृत किया। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा टोरेंट पावर के इस संवाद कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद दिया जा रहा है।जहां पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के अवसर के रूप में लाभ उठा रहे हैं। इससे पहले टोरेंट पावर ने सितंबर में स्थानीय गोपालनगर इलाके में स्थित पाटीदार हॉल, मिल्लत नगर के फरहान हॉल में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था और इन दोनों कार्यक्रमों में 2 हजार से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया था। इस संवाद कार्यक्रम में टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष स्नेहल देसाई, महाप्रबंधक अरुण राव, अंकित साहा, बीनू सेतुमाधवन, विजय राणे, जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदियानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार