मुख्यपृष्ठसमाचारमुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय की पत्नी व बेटे...

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय की पत्नी व बेटे ने जताई खुशी… बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था

उमेश गुप्ता / वाराणसी

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बेटे पीयूष राय विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अलका राय ने मुख्तार की मौत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट से हम हार गए थे। भरोसा था कि बाबा विश्वनाथ प्रार्थना सुनेंगे। मैं बार-बार बाबा के दरबार में आ रही थी, वहीं बेटे पीयूष राय ने कहा कि हमें बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद मिल गया है।
दर्शन-पूजन के बाद अलका राय ने कहा कि मुझे बाबा विश्वनाथ पर पूरा भरोसा था। आज उनकी कृपा से न्याय मिल गया। आज का दिन हमारे परिवार के लिए खास है। जितने भी परिवार मुख्तार की वजह से अनाथ हुए, उनके लिए बड़ी बात है। उन्हें गर्व महसूस करना चाहिए कि ऐसे अपराधी का आज यहां अंत हुआ है। अलका राय ने कहा कि यह गलत है कि हम लोग मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठा रहे हैं। हम इस पर कुछ नहीं कह रहे, वहीं पीयूष राय ने कहा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली बात हो गई है। मुख्तार की मौत पर अफसोस जताने वालों को आगे के लिए कोई मुद्दा चाहिए। वह अपराधी में अपना मजहब ढूंढ रहे हैं।
पीयूष राय ने कहा कि मेरा मानना है कि रमजान के इस पाक महीने में फैसला आया है। चाहे अल्लाह का फैसला कहिए या विश्वनाथ बाबा का। यह हमारे लिए बड़ी बात है। अलका राय ने कहा कि मैं हमेशा दर्शन करने आती हूं। आज का दिन हमारे लिए बहुत खास दिन है।

अन्य समाचार