मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा अपने फायदे के लिए लाई है धारावी पुनर्वास योजना! ... वहीं...

भाजपा अपने फायदे के लिए लाई है धारावी पुनर्वास योजना! … वहीं होगा प्रभावितों का पुनर्वास … संजय दीना पाटील ने दिया भरोसा

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी अपने लाभ के लिए आम जनता का नुकसान करने से भी नहीं चूकेगी। इसी का सटीक उदाहरण एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी के पुनर्वास का मामला है, जिसे प्रधानमंत्री ने जनता के नफे नुकसान का आकलन किए बिना ही अपने बहुत ही करीबी उद्योगपति मित्र के गले में डाल दिया है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे और प्रभावित धारावीकरों का पुनर्वास वहीं के वहीं होगा। इतना ही नहीं, किसी भी परिस्थिति में उनका पुनर्वसन मुलुंड में करने की नौबत ही नहीं आने दूंगा। इस तरह का भरोसा ईशान्य मुंबई के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी संजय दीना पाटील ने मतदाताओं को दिया है।
उल्लेखनीय है कि ईशान्य मुंबई के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी संजय दीना पाटील ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है। वे शिवसेना शाखाओं के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं तथा प्रचार फेरियां और पदयात्रा निकालकर वे नागरिकों से संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही जनता को यह भी भरोसा दिला रहे हैं कि वे जैसे ही दिल्ली में संसद की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं, वैसे ही उनकी समस्याओं का निपटारा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
भाजपा ने क्षेत्र की समस्याओं को किया नजरअंदाज
इस बीच संजय दीना पाटील से मुलुंडकरों ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा के सांसद मनोज कोटक और विधायक मिहिर कोटेचा सहित इस पार्टी के छह नगरसेवक हैं। इसके बावजूद धारावीकरों का पुनर्वास वहीं किए जाने की बजाय मुलुंड में किया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने मामूली तौर पर आपत्ति नहीं जताई। हालांकि, आचार संहिता लागू होने के बाद मिहिर कोटेचा ने मतदाताओं की सहानुभूति हासिल करने के लिए प्रशासन को पत्र भेजकर केवल दिखावा करने का काम किया। इस पत्र का कोई फायदा नहीं होनेवाला है। संजय दीना पाटील ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह परियोजना हम यहां नहीं होने देंगे।
कोटेचा ने मानी सलाह
मानखुर्द पथराव मामले में मिहिर कोटेचा ने चुनौती देते हुए कहा था कि हिम्मत हो तो सामने से वार करो। हालांकि, वे भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच मानखुर्द गए थे। इस पर संजय दीना पाटील ने मिहिर कोटेचा को सलाह दी थी कि सरकार आपकी है और आपको पुलिस बल के साथ प्रचार करना चाहिए। मिहिर कोटेचा ने तुरंत संजय दीना पाटील की बात मान ली और उन्होंने पुलिस बंदोबस्त में प्रचार शुरू कर दिया है।
घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली भांडुप, मुलुंड समेत पूरे लोकसभा क्षेत्र में संजय दीना पाटील की ओर से निकाली जा रही पदयात्रा का जोरदार स्वागत हो रहा है। वहीं इस बीच पदयात्रा के साथ ही समारोहों, नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसे जनता का जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है।

पीएमजीपी में अन्याय के शिकार लोगों को दिलाएंगे न्याय
संजय दीना पाटील ने कहा कि मैं चुनाव जीतते ही सबसे पहले क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड की समस्या का स्थाई समाधान करूंगा। इसके साथ ही म्हाडा पीएमजीपी में चार सौ से अधिक लोगों को आवास दिलाने की कोशिश करूंगा। बता दें कि म्हाडा पीएमजीपी कॉलोनी में चार सौ से अधिक लोगों को बिल्डर ने तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक आवास नहीं दिया है। ऐसे में उन्हें किराए के घरों में रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम इन लोगों को घर दिलाने का प्रयास करेंगे।

 

अन्य समाचार