मुख्यपृष्ठनए समाचारभ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन को वोट देकर वाट तो आपने लगाई न...

भ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन को वोट देकर वाट तो आपने लगाई न पापा! …महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना का विज्ञापन हो रहा है वायरल

रामदिनेश यादव / मुंबई
लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से आम जनता की समस्या को लेकर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। पिछले १० वर्षों से सत्ता में रहने वाली भाजपा इन दिनों चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा आदि विषयों पर बोलने से बच रही है, लेकिन जनता इन मुद्दों पर सरकार से जवाब की अपेक्षा करती है। यही वजह है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष का चुनाव को लेकर जारी एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक आम आदमी देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबों के साथ अन्याय, किसानों की आत्महत्या जैसे तमाम विषयों को लेकर अपनी बेटी को बताता है तो बेटी व्यंग्य कसते हुए कहती है कि लेकिन वॉर तो रुकवा दिया न पापा, बाद में बेटी कहती है कि वाट तो आपने लगाई है पापा, जो ऐसी भ्रष्ट और झूठी सरकार को वोट दिया। एक और विज्ञापन में भ्रष्टाचार को धोने वाली भाजपा की वॉशिंग मशीन को लेकर व्यंग्य कसा है। ऐसे कुल चार विज्ञापन सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं। इन वीडियो को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से देश में मौजूदा हालात की वास्तविकता पर मोदी सरकार के हकीकत को बयां करने वाले विज्ञापन जारी किए गए हैं। जिसमें मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की तमाम समस्याओं को उजागर किया गया है। पहले वीडियो में बेटी और उसके पिता के बीच संवाद दिखाया गया है। वीडियो में उसका पिता की एक-एक बात पर बेटी कहती है कि यूक्रेन-रशिया की वॉर तो रुकवा दी न, जिस पर बाप कहता है कि ऐसा कहो बेटा कि हमने देश की वाट लगा दी है। जिस पर बड़े ही गंभीरता से बेटी कहती है कि वोट तो आपने ही दिया न पापा। इसके बाद शिवसेना का नारा, परिवर्तन के लिए मशाल अपने हाथ में लीजिए। इसी तरह महाराष्ट्र के सभी रोजगार पड़ोसी राज्यों में जाने को लेकर भी सरकार पर हमला बोला गया है।

अन्य समाचार