मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासिटीजन रिपोर्टर : गैरेज और भंगार वालों ने किया  सड़क पर अतिक्रमण 

सिटीजन रिपोर्टर : गैरेज और भंगार वालों ने किया  सड़क पर अतिक्रमण 

सायन-कोलीवाड़ा

मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा चर्च के पास की सड़क और फुटपाथ पर भंगार की दुकान और गैरेज वालों के अवैध अतिक्रमण की वजह से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। सड़क की हालत यह है कि इस रोड पर एक बस या टैक्सी के निकलने की भी जगह नहीं बची है। गैरेज वाले दुकान के बाहर सड़क पर लाइन से दोपहिया वाहनों की रिपेयरिंग करते हैं, जिससे यहां हर समय जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर महबूबअली अंसारी ने प्रशासन की पोल खोली है।
सड़क पर हुआ है अतिक्रमण
महबूबअली अंसारी ने बताया कि मुंबई को शंघाई बनाने का सपना संजोए महाराष्ट्र सरकार के लिए ये आसान काम नहीं है। उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि एंटॉप हिल हॉस्पिटल से लेकर चर्च तक दो पहिया गाड़ियों की पार्विंâग के चलते राहगीरों को चलने की जगह नहीं बची है। अतिक्रमण की वजह से सड़क इतनी संकरी हो गई है कि वह किसी गली की तरह दिखाई देती है। इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने मनपा, पुलिस व ट्रैफिक विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। दिन-ब-दिन गैरेज वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण अब फुटपाथ से सड़क पर आ गया है।
संबंधित विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों के अनुसार, अभी कुछ महीने पहले ही करोड़ों रुपए की लागत से सड़क और फुटपाथ की मरम्मत की गई थी, लेकिन यह फिर से जस की तस हो गई है। इस सड़क पर हर दिन रात के ११ बजे तक मरम्मत के लिए लाई गई बाइक्स से निकलने वाला धुआं लोगों के स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। साथ ही सड़क पर हर समय डीजल और पेट्रोल गिरा रहता है, इससे आने-जाने वाले दोपहिया वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जनता में व्याप्त है भारी रोष 
गौरतलब है कि यह सड़क शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। इस एरिया के दो बड़े स्कूल, गुरुनानक स्कूल एंड कॉलेज और श्री सनातन धर्म हाई स्कूल के छात्र यहीं से गुजरते हैं। इस रोड पर दिनभर लोगों को ठीक से पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाती है। इसकी वजह सड़क पर दुुकानदारों का अवैध रूप से कब्जा होना है, वहीं पुलिसकर्मी कमाई के चक्कर में दो पहिया वाहन चालक को रोकने में व्यस्त रहते हैं। यहां खड़े लावारिश वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते, जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है।

अन्य समाचार