मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
मां की डांट बेटी काे इतनी नागवार लगी कि उसने मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में छलांग लगा दी। नहर के बाहर उसकी चप्पलें देखकर उसके भाई को शक हुआ, तो उसने शोर मचाया और घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश जारी की। अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, मोबाइल पर अधिक देर तक बात करने से मां ने मना किया और डांटा। इससे नाराज होकर बेटी घर से निकल गई। काफी देर तक उसका पता नहीं चला, तो घरवालों ने तलाश शुरू की। इस दौरान भाई ने नहर के पास बहन की चप्पलें देखी और नहर में डूबने की आशंका जताते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर गांववालों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। गांववालों की मदद से पुलिस ने नदी में किशोरी की तलाश शुरू कराई। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद उसका शव मिला। किशोरी का शव मिलते ही घरवालों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने घरवालों को शव को सौंप दिया। मंगलवार को घरवालों ने शव का दाह-संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि नहर से शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मां की डांट से बेटी के आत्मघाती कदम उठाने की बात गांव वाले कह रहे हैं।