मुख्यपृष्ठनए समाचार‘ईडी’ वसूली रैकेट चला रही है! ... कोर्ट में केजरीवाल का जबरदस्त...

‘ईडी’ वसूली रैकेट चला रही है! … कोर्ट में केजरीवाल का जबरदस्त हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद जज के सामने कई दलीलें रखीं। उन्होंने गिरफ्तारी के पूरे मामले को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार ‘आप’ को कुचलना चाहती है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ‘ईडी’ पर उन्होंने जोरदार हमला करते हुए कहा कि ईडी वसूली रैकेट चला रही है।
केजरीवाल ने कहा कि ईडी की जांच के दो मकसद हैं। माहौल बनाना और धमकी देकर पैसा इकट्ठा करना। शरत रेड्डी ने चुनावी बॉन्ड से ५५ करोड़ रुपए का चंदा दिया। ईडी ‘का उद्देश्य आप’ पार्टी को नष्ट करना और कुचलना है। शरत रेड्डी को ५५ करोड़ रुपए का चंदा देने के बाद जमानत मिली थी। गिरफ्तार होने के बाद शरत रेड्डी ने बीजेपी को ५५ करोड़ रुपए का चंदा दिया था। बॉन्ड की कॉपी हमारे पास है। जांच का उद्देश्य पैसा वसूलना, आप को कुचलना है।

दिल्ली-पंजाब की सरकारें
गिराना चाहती है भाजपा
केजरीवाल की गिरफ्तारी को ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा, ‘३० अक्टूबर २०२३ को जब अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया था, तभी से वो कह रहे हैं कि इनका मकसद जांच नहीं है। इनका मकसद है कि जैसे ही केजरीवाल जेल जाएं, तो दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ की सरकारों को गिराया जाए।’

अन्य समाचार