पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा हो या सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन दोनों ही स्टेडियम में जाकर खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। अपनी टीम को सपोर्ट करने के दौरान उनके अलग-अलग एक्सप्रेशंस वायरल होते हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन इतने सालों बाद पहली बार खुशी से झूमती हुई नजर आर्इं, जब उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल २०२४ में रिकॉर्ड २७७ रन बनाए। ट्विटर (एक्स) पर काव्या मारन का एक वीडियो शेयर किया गया है और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- आज पृथ्वी की सबसे खुश इंसान, यू ब्यूटी काव्या। इस वीडियो में काव्या मारन खुशी से उछलती हुई नजर आ रही हैं और अपनी टीम के लिए क्लैपिंग कर रही हैं। इतना ही नहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब सनराइजर्स हैदराबाद ने २७७ रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, तो इस सफलता के बाद काव्या के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई।