सामना संवाददाता / मुंबई
हाल ही में मुंबई के अग्रणी गुजराती पत्रकार जीतु सोमपुरा को कर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्यजी महाप्रभुजी प्रवर्तित शुद्धाद्वैत पुष्टिमार्गीय प्रसिद्ध वाक्पति पीठ (बड़ौदा) द्वारा वैष्णवाचार्य वर्य वाक्पति पीठाधीश्वर पूज्य श्रीमद् गोस्वामी १०८ श्री मथुरेश्वरजी महाराजश्री की प्रेरणा से वैष्णवाचार्य पूज्य गोस्वामी १०८ श्री द्रुमिलकुमारजी महोदयश्री की ओर से प्रदान किया गया। जीतु सोमपुरा को पत्रकारिता के माध्यम से धर्म प्रचार क्षेत्र में श्रेष्ठ कर्मठ सेवा प्रदान करने के लिए सनातन धर्म वैष्णव विराट गौरव महोत्सव में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गौरतलब है कि प्रिंट मीडिया में जन्मभूमि दैनिक से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न धार्मिक चैनलों द्वारा पिछले ४९ साल की पत्रकारिता की यात्रा के दौरान सोमपुराजी ने धर्म प्रचार क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।