सामना संवाददाता / मुंबई
गोवंडी स्टेशन मनपा स्कूल के सभागृह में बृहन्मुंबई महानगरपालिका गोवंडी स्टेशन मनपा की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आदर्श प्रधानाध्यापिका ललिता गुलाटी का भव्य सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह गीत-संगीत एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ शिक्षक से लेकर शिक्षणाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह में शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, उप शिक्षणाधिकारी, सुजाता खरे, अजय वाणी, कीर्तिवर्धन कीरत कुड़वे, ममता राव, सीमा चतुर्वेदी, अधीक्षक तनुजा उघडे, सायली सुर्वे, छाया, आरती खैर, ज्योति बकाणे, प्रशासकीय अधिकारी नासिर शेख, किसन पावडे, विजय जाधव, मनपा स्कूलों के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पाण्डेय, उप शिक्षणाधिकारी सी. के सिंह, राष्ट्रीय शिक्षाविद् पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव सहित सभी अधिकारी उपस्थित हुए। अध्यक्षता पूर्व उपशिक्षणाधिकारी रविंद्र काले ने किया। कार्यक्रम का संचालन जान्हवी कुंभारकर व नरसिंह ने किया।