मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी ने महंगाई कम करने का वादा दस सालों में नहीं किया...

मोदी ने महंगाई कम करने का वादा दस सालों में नहीं किया पूरा!-शरद पवार ने बोला हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस साल पहले कहा था कि सत्ता में आने के बाद पचास दिन के अंदर महंगाई को कम कर देंगे। दस साल में मोदी ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दी है, ऐसे शब्दों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि दस साल में महंगाई कम नहीं हुई बल्कि बढ़ी है। महाविकास आघाड़ी के रावेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीराम पाटील की कल चोपड़ा में एक प्रचार सभा आयोजित की गई थी। उस प्रचार सभा में पवार ने उक्त बातें कही। शरद पवार ने कहा कि जलगांव जिला राज्य का एक महत्वपूर्ण जिला है। यह वह जिला है, जिसने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। महात्मा गांधी ने जन-जन तक पहुंचने के लिए एक आंदोलन चलाया था। कांग्रेस का पहला अधिवेशन पैâजपुर में हुआ था। यहां ऐसे नेता थे, जो देश के लिए काम करने से नहीं हिचकिचाते थे। शरद पवार ने कहा कि अरुण भाई गुजराती ने दिखाया कि महाराष्ट्र विधानसभा को कितनी अच्छी तरह चलाया जा सकता है।
शरद पवार ने आगे कहा कि चुनाव आते हैं और जाते हैं, लेकिन हमें यह देखना होगा कि लोगों की समस्याएं क्या हैं और उन्हें कैसे हल किया जाए। आज आप कौन सी तस्वीर देखते हैं? लोगों को ऐसे नए उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए, जो श्रीराम पाटील की तरह काम करना चाहता हो। आज देश में कई सवाल हैं। इसे लेकर लोग चिंतित हैं। मोदी के हाथ में दस साल से सत्ता है उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। लेकिन वह सत्य पर आधारित होना चाहिए। शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि हमें इस बारे में सोचना चाहिए।
इस बारे में विस्तार से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि वे कह रहे थे कि दो करोड़ नौकरियां देंगे। आज क्या स्थिति है? रोजगार का मुद्दा गंभीर है। २ करोड़ तो सिर्फ घोषणा थी। मोदी सिर्फ घोषणाएं करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता देश हित में होनी चाहिए। केजरीवाल ने उनकी आलोचना की तो उन्हें जेल में डाल दिया गया।

मोदी सरकार ने किसानों की हालत कर दी बदतर!
यह देश ७० प्रतिशत जनता की मेहनत से चलता है, किसान काली माता पर विश्वास रखता है। लेकिन मोदी सरकार ने किसानों की हालत बदतर कर दी है। किसान कर्जदार हो गए हैं। बकाएदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। खानेवाले को सस्ता अनाज या उपज मिलनी चाहिए, लेकिन अगर उसे उगाने वाला ही जीवित नहीं रहेगा तो खाने वाले क्या खाएंगे? मोदी की नीति उगानेवालों की अपेक्षा खानेवालों को अधिक महत्व दे रही है। इस तरह का जोरदार हमला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने किया।

अन्य समाचार