मुख्यपृष्ठखबरेंपनवेल तहसील कार्यालय के बाहर से पुलिसकर्मी का मोबाइल चोरी

पनवेल तहसील कार्यालय के बाहर से पुलिसकर्मी का मोबाइल चोरी

सामना संवाददाता / पनवेल

पनवेल के तहसील कार्यालय के बाहर बनी टेबल पर रखा मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। पनवेल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस के धारावी पुलिस स्टेशन में कॉन्स्टेबल के पद पर काम कर रहे दत्तात्रेय वरखड़े 26 मार्च को पनवेल के तहसील कार्यालय में अपनी बेटी का आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे। मोबाइल बेटी के हाथ में देकर कार्यालय के अंदर चले गए थे और बेटी बाहर बैठी हुई थी, तभी अचानक उसे अंदर आने के लिए बुलाया गया तो वह जल्दबाजी में मोबाइल बाहर टेबल रखकर चली गई। बेटी ने अंदर जाकर आवश्यक कागज जमा कर बाहर आई और देखा तो उसका मोबाइल गायब था। उसने तुरंत फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ आया, जिसके बाद आस-पास के लोगों से फोन के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने फोन के बारे में कुछ नहीं बताया। जिसके बाद उन्होंने पनवेल पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाया। अब पनवेल पुलिस फोन की लोकेशन ट्रैस कर खोजने का प्रयास कर रही है।

अन्य समाचार