नागा चैतन्य से २०२१ में अलगाव के बाद जीवन में अकेली पड़ गर्इं सामंथा रुथ प्रभु ने नागा के अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाने के बाद अब खुद भी आगे बढ़ने का पैâसला कर लिया है और इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सामंथा ने किया है। बतौर प्रोड्यूसर फिल्म ‘शुभम’ के प्रमोशन में जुटी सामंथा ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘नई शुरुआत।’ सामंथा के इस खुलासे के बाद जहां लोग उनके रिश्ते को राज के साथ कन्फर्म मान रहे हैं, वहीं कई जगहों पर राज के साथ स्पॉट होने के बावजूद अपने रिश्ते को छुपाकर रखनेवाली सामंथा को राज के साथ अपना रिश्ता कन्फर्म कर जीवन में आगे बढ़ने की बधाई!