मुख्यपृष्ठटॉप समाचारयोगी के सात साल, अपराध बेहिसाब ...खूनी होली से थर्राई यूपी! ......

योगी के सात साल, अपराध बेहिसाब …खूनी होली से थर्राई यूपी! … एक दिन में तीन हत्याएं

सीतापुर में पुजारी की हत्या
बरेली में युवक को पीट-पीटकर मार डाला
बागपत में घर के अंदर घुसकर मारा
मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रविवार को होली के दिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर सीएम योगी ने पिछले सात सालों की अपनी उपलब्धियों का गुणगान करते हुए भाजपा की वाहवाही की है। लेकिन जमीनी हकीकत योगी की कथनी से मेल नहीं खाती है। पिछले सात वर्षों में सरेआम हत्याएं, बलात्कार जैसी कई घटनाएं घटी हैं जिसने योगी सरकार की सच्चाई को उजागर किया है। ऐसे में यह सवाल सभी के जहन में आता है कि आखिर यूपीवालों को पिछले सात सालों में क्या मिला है? इसे विडंबना ही कहेंगे कि होली के दिन योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के सात साल पूरे किए हैं और होली के दिन ही यूपी के तीन अलग-अलग शहरों में खूनी होली देखने को मिली। कल होली के दिन सीतापुर,बरेली और आगरा की तीन हत्या की वारदातों ने यूपी में अपराधों की पोल खोलकर रख दी है। ये घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यूपी में बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें न तो कानून का डर है और ना ही सरकार का डर।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सड़कों पर गुंडों के तांडव ने होली को खूनी होली में तब्दील कर दिया। पहली घटना बरेली के बारादरी की है, जहां गोपालनगर में दो गुटों में विवाद के बाद पथराव में एक युवक के सीने पर र्इंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई।

बारादरी के मोहल्ला गोपालनगर निवासी राजू श्रीवास्तव का बेटा २० वर्षीय गोलू श्रीवास्तव सोमवार सुबह होली में अक्षत डालने जा रहा था। उसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई और दोनों ओर से पथराव होने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने गोलू श्रीवास्तव के सीने पर र्इंट से प्रहार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया गया। इस मामले में गोपालनगर निवासी विकास सक्सेना, रिंकू और दो अन्य के खिलाफ थाना बारादरी में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। विवाद के दौरान मोहल्ले में अश्लीलता की गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस घटना में शामिल खुराफातियों को चिह्नित कर रही है।
दूसरी घटना आगरा की है। यहां ट्रांस यमुना कॉलोनी नरायच सब्जी मंडी चौराहा पर रविवार की दोपहर होली के हुल्लड़ में आए करीब आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। जिस समय ये घटना हुई उस दौरान वहां आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। हालांकि, युवक की बहन हमलावरों से जरूर भिड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि उर्फ बौना उम्र २२ वर्ष पुत्र सोरन दास निवासी नरायच सब्जी मंडी घर के पास ही था। बघेल मंदिर के पास झगड़ा हो रहा था। जैसे ही घर से निकल दस कदम पर ट्रान्स यमुना नरायच सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंचा ही था कि आधा दर्जन युवक होली का हुल्लड़ करते हुए बाइकों से जा रहे थे। रास्ते में हमलावरों से रवि उर्फ बौना का टकराव हो गया युवक रवि पर टूट पड़े। आरोपियों ने रवि की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के दौरान चौराहे पर भीड़ तमाशा देखती रही। किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। भाई को पिटता देखकर बचाव में बहन उषा आई। बहन हमलावरों से भिड़ गई। युवक की बहन आरोपी की बाइक पर लटक गई। इस दौरान उषा से भी हमलावरों की हाथापाई हुई। मौके पर थाना एत्माद्दौला व ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
तीसरी घटना राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर की है। यहां रामकोट थाना क्षेत्र में सोमवार को होली के दिन मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रामकोट में बने प्रचीन मंदिर गंगासागर तीर्थ के पुजारी हिमांशु उर्फ संकुल की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मंदिर के सेवादार की बांके से अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई है। पुजारी का शव मंदिर में ही पड़ा मिला है। परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। पुजारी हिमांशु पिछले करीब ३० साल से मंदिर में रहते थे। फिलहाल अभी तक पुलिस को पुजारी की हत्या किसने की और क्यों की, इसका सुराग नहीं लग पाया है।
चौथी घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत की है। यहां रविवार देर रात अपने घर में सो रहे व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया। मामला बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला नगर कॉलोनी का है, जहां वेदपाल रोज की तरह ही अपने घर में सोने के लिए गया था, अनुमान है कि देर रात वेदपाल की निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह परिजन वेदपाल को बुलाने के लिए पहुंचे तो वहां उसका लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और जल्द हत्याओं को पकड़ने का आश्वाशन दिया है।

अन्य समाचार