मुख्यपृष्ठनए समाचारऑपरेशन सिंदूर के जवानों को शिवसेना ने किया अभिनंदन...युद्ध के दौरान कैसे...

ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को शिवसेना ने किया अभिनंदन…युद्ध के दौरान कैसे करें बचाव…इसका दिया गया प्रशिक्षण

अनिल मिश्रा / उल्हासनगर 

उल्हासनगर केंप नंबर चार स्थित संतोष नगर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शाखा में बुधवार की दोपहर को विगत दिनों पहलगाम में पाकिस्तान की सह पर निहत्थे भारतीय पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या की निंदा की गई, साथ ही 9 आतंकवादी ठिकानों को भारतीय वीर जवानों ने ध्वस्त कर दिया। भारतीय जवानों का इस साहसिक कार्य के लिए अभिनंदन किया गया। साथ ही युद्ध परिस्थिति में अपने आपको बचाते हुए पास-पडो़स व परिवार के प्राणों की कैसे रक्षा करें? इस विषय को लेकर सैकडों शिवसेना के पदाधिकारी, शिवसैनिक तथा स्थानीय नागरिकों को मनपा के अग्निशमन विभाग से सेवा निवित्त विभाग प्रमुख बालासाहेब नेटके ने प्रशिक्षण दिया।
इस अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख धनंजय बोडारे के द्वारा किया गया था। उपस्थित लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर वंदे मारतम, भारत माता की जय जय कार किए। बडी संख्या में शिवसैनिक, महिला आघाडी प्रमुख, युवा सेना अधिकारी, उत्तर भारतीय प्रमुख जैसे विभाग के लोगों की उपस्थिति रही।

अन्य समाचार