मनोरंजन जगत से फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। इस बार खबर टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं से आ रही है। बता दें कि सीरियल में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर पर अपनी हालत के बारे में बताया। हालांकि, उन्हें क्या हुआ और उन्हें क्यों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि फिलहाल, एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड से अपनी फोटोज शेयर की हैं। इस फोटो में उनका हाथ दिख रहा है और उन्हें ड्रिप भी चढ़ रही दिख रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- फोटोज हमेशा सुंदर नहीं होतीं और जिंदगी हमेशा मुस्कुराती नहीं रहती है। रिकवरी हो रही है और जल्द ही फिट हो जाऊंगी। आपकी शुभकामनाओं के लिए पहले से ही थैंक्स। उनकी फोटोज देखते ही पैंâस परेशान हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में लगातार उनकी सेहत के बारे में पूछ रहे हैं।