मुख्यपृष्ठटॉप समाचारबेअक्ल जनता पार्टी के सरदार, हिम्मत है तो लोगों के सवालों पर...

बेअक्ल जनता पार्टी के सरदार, हिम्मत है तो लोगों के सवालों पर बोलो! – उद्धव ठाकरे का अमित शाह को करारा जवाब

सामना संवाददाता / मुंबई
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना को नकली कहनेवाले बेअक्ल जनता पार्टी के सरदार अमित शाह रत्नागिरी में आकर चुनौती देकर जाते हो। आपमें हिम्मत है तो जनता की समस्याओं पर बोलिए। दस सालों से सिर्फ अंडा सेते हुए बैठे हो। मुर्गी चोर को साथ ले लिए फिर भी अंडे से चूजा क्यों बाहर नहीं आया? उस पर बोलिए, इस तरह की जवाबी चुनौती शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी। उन्होंने कहा कि आपसे बेहतर तो असली मुर्गी है। कम से कम अंडे सेने के बाद चूजे तो बाहर आते हैं। दस सालों से आप केवल कुर्सी गरम कर रहे हो, लेकिन फिर भी उससे कुछ बाहर नहीं निकल रहा है। अब तो कुर्सी में भी छेद हो गया होगा। उद्धव ठाकरे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि उन्हें शर्म नहीं आती।
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के शिवसेना प्रत्याशी विनायक राऊत के प्रचारार्थ कणकवली में कल सार्वजनिक सभा हुई। उस सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने अमित शाह के राम मंदिर, स्वातंत्र्यवीर सावरकर, कांग्रेस के घोषणापत्र पर की गई टीका-टिप्पणी पर जमकर खबर ली।

अमित शाह ने कहा था कि उद्धव ठाकरे को बताना चाहिए कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किए यह अच्छा हुआ या बुरा। उन्हें जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तो अच्छा हुआ, लेकिन भाजपा में हिम्मत नहीं थी इसलिए इसकी पहल शिवसेना ने की। बालासाहेब के बारे में बोलते हुए ध्यान रखें इस तरह की मोदी-शाह को हिदायत देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा बालासाहेब, बालासाहेब क्या है? वे क्या आपकी कक्षा में थे? हिंदूहृदयसम्राट बोलिए। हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे कहिए। हिंदूहृदयसम्राट बोलने में जीभ अटक रही होगी तो उसे सीधा वैâसे करनी है, यह कोकण में ही नहीं पूरे देश की जनता जानती है। इस तरह की चेतावनी उद्धव ठाकरे ने दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने से पहले अयोध्या गया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी गया। हम आपके निकाले गए मुहूर्त से सहमत नहीं थे। श्रीराम जब हमें बुलाएंगे तब जाऊंगा।
इस तरह साफ चेतावनी उद्धव ठाकरे ने दी। मैं तो अयोध्या गया हूं, आप अभी तक भवानीमाता के मंदिर क्यों नहीं गए? इस तरह का सवाल जैसे उद्धव ठाकरे वहां अमित शाह से किया, वैसे ही वहां उपस्थित लोगों ‘जय भवानी जय शिवाजी’ के नारों से परिसर गूंज उठा। फिर से जैसे ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपावालों की हालत पस्त होनी चाहिए, इतनी जोर से नारे लगाइए। उसी समय एक बार फिर भवानी माता के गगनभेदी जयघोष हुआ। मुझे मंदिर को लेकर चुनौती देते हो। २२ जनवरी को राम मंदिर की उद्घाटन के समय शंकराचार्य को साथ लेकर जाने के बजाय तब भ्रष्टाचारियों के साथ बैठ गए? इस तरह का तीखा सवाल भी उद्धव ठाकरे ने किया। मुंबईकर गर्मी की छुट्टियां मनाने कोकण गए हुए हैं। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने उनसे भी आह्वान किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पूरे महाराष्ट्र में यात्रा कर रहा हूं। कोकण शिवसेना का है। कोकण से शिवसेना के रिश्ते मोदी-शाह जैसे नहीं हैं। अपना बहुत पुराना रिश्ता है कहते हुए ७ मई को कोकण में मतदान करने के बाद २० मई को मुंबई आएं, ऐसा आह्वान भी इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कोकणवासियों से किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने अमित शाह की भी अच्छी तरह से खबर ली। शिवसेना को नकली बतानेवाले बेअक्ल जनता पार्टी के नेता अमित शाह कल रत्नागिरी आकर गए। जो लोग शिवसेना को नकली कहते हैं, वे बेअक्ल नहीं हैं तो और क्या हैं?

अन्य समाचार