मुख्यपृष्ठनए समाचारअवध की सरजमीं तय करेगी गांधी परिवार का दबदबा !

अवध की सरजमीं तय करेगी गांधी परिवार का दबदबा !

-अमेठी-रायबरेली में एक बार फिर पहुंच रहा ‘गांधी परिवार’, राहुल-प्रियंका जल्द कर सकते हैं पर्चा दाखिला !

– सुलतानपुर में दूसरी बार मैदान में उतर चुकी हैं भाजपा के ‘गांधी परिवार की छोटी बहू’ मेनका गांधी

-अमेठी में स्मृति २९ अप्रैल व सुलतानपुर में मेनका का नामांकन १ मई को

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

इस बार वैशाख की चिलचिलाती धूप व गर्मी के मध्य यूपी का चुनावी पारा गरम है। अवध की सरजमीं में इस बार ‘गांधी परिवार’ की भी अग्निपरीक्षा है। इसी क्षेत्र में स्थित अमेठी व सुलतानपुर सीट ‘गांधी परिवार’ के दबदबे को तय करेगी। अमेठी से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा प्रत्याशी होने जा रही हैं, जबकि भाजपा से गांधी परिवार की छोटी बहू मेनका गांधी सुलतानपर से दूसरी बार मैदान में हैं। इन दोनों सीटों पर क्रमशः पांचवे व छठें चरण में वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए प्रमुख दलों व प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है।
गांधी परिवार की कर्मस्थली सुलतानपुर व अमेठी अवध क्षेत्र में स्थित है, जबकि पड़ोस में ही रायबरेली भी है। उम्मीद है कि इन तीनों सीट पर गांधी परिवार के वारिसान मैदान में होंगे। अमेठी सीट से तो सन १९८० से ही क्रमशः संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी व राहुल गांधी का सांसद होते रहे। ये क्रम बीच में एक-दो बार ही टूट पाया। इस बार पूरी उम्मीद है कि पुनः कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी अथवा प्रियंका गांधी अपने परिवार की इस परंपरागत सीट पर बीजेपी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी को चुनौती पेश करेंगे। क्षेत्रीय कांग्रेसियों में राहुल की अमेठी वापसी की खबर से ही जोश और उल्लास दोगुना हो गया है। हालांकि, चुनाव में नामांकन को लेकर यहां की सिटिंग सांसद स्मृति ईरानी ज्यादा तेजी में दिख रही। वे रविवार को श्रीराम मंदिर, अयोध्या में दर्शन-पूजन करके सोमवार को अपना पर्चा दाखिला करेंगी, जिसके लिए भाजपा की स्थानीय टीम ने तैयारी कर रखी है, जबकि राहुल के एक मई को अमेठी आने की संभावना है। इसके बाद वे संभवतः अगले दिन नामांकन करेंगे। उनके कार्यक्रम को अभी गोपनीय रखा गया है। वहीं रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी की जगह प्रियंका के आने की पूरी उम्मीद है। इधर सुलतानपुर में भाजपा के ‘गांधी परिवार’ की वरिष्ठ सदस्य मेनका गांधी एक मई को जिला कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करेंगी। इस मौके पर विपक्षी सपा-बसपा की रणनीति के मद्देनजर वे एनडीए के सहयोगी दलों निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद व अपना दल (अनुपमा) के प्रमुख नेता यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल उनके नामांकन जुलूस में साथ रहेंगे। इसकी तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई, जिसमें बूथ अध्यक्ष सहित सभी स्थानीय उच्च पदाधिकारियों को नामांकन में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि नामांकन जुलूस सांसद गांधी के शास्त्रीनगर स्थित आवास से शुरू होकर, दरियापुर तिराहा, शाहगंज चौराहा, डाकखाना जायेगा। इसके बाद वे अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगी और फिर शहर में जुलूस की अगुवाई करती मेनका सिविल लाइन के नवनिर्मित पार्किंग जोन पहुंचेंगी, जहां पर वे सभा को संबोधित करेंगी।

अन्य समाचार