सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैसों की तंगी के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है। इस पर सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने वित्तमंत्री, भाजपा व मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जब देश की वित्तमंत्री मैदान छोड़कर भाग रही हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि ४०० पार का नारा कितना खोखला है।
वृंदा करात ने निर्मला सीतारमण के चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर कहा कि अगर वित्त मंत्री कह रही हैं कि पैसे नहीं हैं तो ८,००० करोड़ का चुनावी बॉन्ड का पैसा किसके पास जा रहा है? बता दें कि वित्तमंत्री सीतारमण ने एक दिन पहले कहा था कि पार्टी ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूछा था लेकिन उन्होंने विचार करने के बाद मना कर दिया। पार्टी अध्यक्ष के साथ उनकी तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ने पर चर्चा भी हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रही हूं क्योंकि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं पार्टी की शुक्रगुजार हूं कि मेरी बात मानी। हालांकि, वित्तमंत्री के चुनाव नहीं लड़ने की बात पर राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि असल में सीतारमण को अपनी हार का डर सता रहा है इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है। पैसा न होने की बात तो बहाना भर है। इसके साथ ही बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने हाल ही में चुनावी बॉन्ड के मामले पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए इसे दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। परकला प्रभाकर एक नामचीन अर्थशास्त्री हैं और उनकी इस बात से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की काफी फजीहत हुई है। आम जनता सोशल मीडिया पर इस घोटाले पर वित्तमंत्री के साथ ही भाजपा व मोदी की खूब खिंचाई कर रही है।