मुख्यपृष्ठनए समाचारबहुत हुई महंगाई की मार, नहीं चाहिए मोदी सरकार ... महाविकास आघाड़ी...

बहुत हुई महंगाई की मार, नहीं चाहिए मोदी सरकार … महाविकास आघाड़ी की चुनाव प्रचार बैठक संपन्न

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव को लेकर महाविकास आघाड़ी की बैठक कल ट्रायडेंट होटल में हुई। लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के साथ-साथ प्रचार की रणनीति, एकजुट होकर मैदान में उतरने और लोगों तक पहुंचने की योजना के साथ ही प्रभावी घोषणाओं के संदर्भ में बैठक में चर्चा हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने बैठक के बाद मीडिया को बयान देते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी का चुनावी अभियान सकारात्मक हो, अगले डेढ़ से दो महीनों तक प्रचार और घोषणाएं कैसी हों, इस पर बैठक में चर्चा की गई।
महाराष्ट्र में गद्दारी का मुद्दा फिर उठाएंगे
चुनाव में ‘बस हुई महंगाई की मार, नहीं चाहिए मोदी सरकार,’ ऐसी घोषणाएं ऐसे नारे तैयार किए जाएंगे। महाराष्ट्र में गद्दारी वैâसे हुई। शिवसेना-राकांपा के पीठ में खंजर वैâसे घोंपा गया आदि मु्द्दों को प्रचार में शामिल करेंगे। आघाड़ी में नाराजगी के मुद्दे पर आव्हाड ने कहा कि नाराज कोई भी हो सकता है, लेकिन अतत: हम एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
वाशिंग मशीन है भाई… सब चलता है
प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय मंत्री रहते हुए विमान खरीदी में हुए घोटाले के आरोपों से बरी हो गए हैं। इस सवाल पर आव्हाड ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में शामिल हो जाओ, सफेद होकर वापस आओ, चलता है सब भाई…वाशिंग मशीन है न। उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबडेकर मविआ में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। हम आज भी उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं। गोविंदा के विषय पर कहा कि गोविंदा के मुद्दे पर कहा कि वे जब सुपरस्टार थे तब हमारे पास थे, अब वे साइड किए हुए माल हैं।

अन्य समाचार