मुख्यपृष्ठनए समाचारसीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें ...पाकिस्तानी वकील पहुंचा ग्रेटर नोएडा कोर्ट 

सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें …पाकिस्तानी वकील पहुंचा ग्रेटर नोएडा कोर्ट 

सामना संवाददाता / नई दिल्ली 
पाकिस्तान से हिंदुस्थान आकर अपने प्रेमी से शादी करनेवाली सीमा हैदर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दरअसल, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट पहुंचे हैं। वकील ने सूरजपुर कोर्ट में सीमा, पति सचिन और पिता नेत्रपाल के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर अर्जी दाखिल की है। उनकी इस अर्जी के बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर १८ अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है। इस अर्जी में गुलाम हैदर की ओर से लगभग २० धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने कोर्ट में इसे लेकर अर्जी लगाई है। इससे पहले सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने सीमा और उसके पति सचिन मीणा को ३-३ करोड़ रुपए का नोटिस भेजा था। गुलाम हैदर के वकील अली मोमिन ने मीना दंपति से एक महीने के भीतर माफी मांगने और जुर्माना जमा करने को कहा है, अन्यथा वे उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे। इससे पहले एक शीर्ष पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता, अंसार बर्नी से गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी पाने में मदद के लिए संपर्क किया था। बर्नी ने बताया कि उचित प्रक्रिया के बाद मोमिन को काम पर रखा गया है और भारत में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भेज दी गई है।

अन्य समाचार